- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Here in this movie has climax on its release : Actor Vivek Oberoi
दैनिक भास्कर हिंदी: फिल्म के एंड में क्लाइमेक्स होता है यहां तो रिलीज में ही क्लाइमेक्स है : विवेक ओबेरॉय

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रिलीज के पहले ही विवादों में घिरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी 24 मई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के रिलीज होने के पूर्व नागपुर पहुंचे विवेक ओबेराय ने कहा कि फिल्म के एंड में क्लाइमेक्स होता है यहां तो रिलीज में ही क्लाइमेक्स है। बता दें कि लंबे विवाद के बाद आखिर ओमुंग कुमार की बहुचर्चित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को रिलीज डेट मिल ही गई।
पीएम मोदी के जीवन पर आधारित यह बायोपिक पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन चुनावी माहौल को देखते चुनाव आयोग ने हस्तक्षेप करते हुए चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक इसकी रिलीज पर रोक लगा दी। अब यह फिल्म मतगणना और चुनाव के नतीजों की घोषणा के ठीक एक दिन बाद यानि 24 को रिलीज होने जा रही है। अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने शहर पहुंचकर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि फिल्म 24 मई को सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है। एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि फिल्म के एंड में क्लाइमेक्स होता है यहां तो रिलीज में ही क्लाइमेक्स है।
मुझे पंगा लेने की आदत है
विवेक ओेबेरॉय ने कहा कि मुझे पंगा लेने की आदत है इसलिए जब मुझे इस फिल्म में पीएम का रोल ऑफर किया गया तो मैने उसे चैलेंज समझकर एक्सेप्ट किया। पीएम मोदी का रोल करना मेरे लिए बहुत ही चैलेजिंग था। लेकिन उस चैलेंज को एक्सेप्ट किया और पीएम नरेन्द्र मोदी का किरदार निभाया। पीएम मोदी का किरदार निभाते वक्त बहुत प्रेशर था।
मैं रिटायर्ड नेता हूं
विवेक ओबेरॉय से जब सवाल किया गया कि आप राजनीति में आना चाहते है तो उन्होंने कहा कि नहीं मैं राजनीति में नहीं आना चाहता,मैं रिटायर्ड नेता हूं। मैने कॉलेज में राजनीति की है मुंबई यूनिवर्सटी में आज भी मेरा नाम बोर्ड पर लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि फिल्म के प्रचार से ज्यादा रोकने के लिए बहुत प्रोपेगंडा हुआ है। लेकिन अब पीएम नरेन्द्र मोदी 24 को रिलीज होने वाली है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सलमान को लेकर विवेक बोले- क्या वह माफ करने में यकीन करते हैं?
दैनिक भास्कर हिंदी: PM Modi's Biopic: फिल्म रिलीज के मसले को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाएगी टीम
दैनिक भास्कर हिंदी: PM Modi's biopic: बैन को लेकर बोले विवेक, हम अपनी फिल्म पर फोकस कर रहे
दैनिक भास्कर हिंदी: PM Modi's biopic: गंगा आरती करते नजर आए विवेक ओबेरॉय, खास है फिल्म का ये सीन
दैनिक भास्कर हिंदी: अब पीएम मोदी पर बनेगी फिल्म, विवेक ओबेरॉय निभाएंगे किरदार