- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखी गई...
नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री बरामद
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। पुलिस ने यहां नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन बालाघाट एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक बालाघाट रेंज के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक जयदेवन ए के निर्देशन में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा था।
लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत 16 जून को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि विस्तार दलम प्लाटून न. दो के कमाण्डर राजेश उर्फ दामा उर्फ मंगू अपने साथी प्रशांत, ज्योति, राध, शर्मिला, एनंदा, उर्फ राजेश, कोसा ,उर्फ बादल एवं चार-पांच अन्य साथियों के साथ चौकी सालेटेकरी अन्तर्गत ग्राम मण्डई भौरा के जंगल में स्थित बछेरापाठ में घूम रहे है। मुखबिर के अनुसार पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जमीन में छुपाकर रखने वाले है। मुखबिर की सूचना पर तस्दीक हेतु 16 जून को चैकी सालेटेकरी जिला बल, हॉकफोर्स एवं बीडीडीएस की संयुक्त टीम द्वारा पूर्ण सतर्कता बरतते हुए एवं सम्पूर्ण एरिया को सुरक्षित करते हुए ग्राम भौरा के जंगल क्षेत्र की सर्चिग की गई।
सर्चिंग पार्टी द्वारा भौरा जंगल मे नक्सलियों द्वारा रोड़ से 200 मीटर दूर जमीन के नीच 03 फीट अन्दर एक नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में डम्प कर रखा विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है। जिसमें 07 पैकेट विस्फोटक पदार्थ सल्फर, यूरिया. 03 किग्रा, 1.500 किग्रा. कांच के टूकड़े, 1.500 किग्रा. कील, 02 डेटोनेटर, 200 किग्रा. पीओके, वायर 50 मीटर, 12 बोर की बैटरी 01 नग जब्त किया गया। जिस पर से विस्तार दलम दो के दलम प्लाटून न. 02 के कमाण्डर राजेश उर्फ दामा उर्फ मंगु अपने साथी प्रशांत, ज्योति, राधा, शर्मिला, नंदा उर्फ राजेश, कोसा उर्फ बादल एवं चार पांच अन्य नक्सलियों के विरूद्ध थाना बिरसा में धारा 4,5 विस्फोटक अधिनियम 1908 एवं 13 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप अधिनियम1967 कायम कर विवेचना में लिया गया।
इनका कहना है
विस्तार दलम की सक्रियता को देखते हुए सर्चिंग अभियान एवं ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि पर्यटन क्षेत्र में नक्सली अपनी गतिविधियां विस्तारित न कर पाएं। पुलिस अधीक्षक एवं हॉकफोर्स एवं एसएफ की टीम के साथ सघन अभियान चलाया जा रहा है। सूचना तंत्र के जरिए ऑपरेशन सक्रियता के साथ निरंतर जारी है।
केपी व्यंकटेश्वर राव, IG, बालाघाट रेंज
Created On :   16 Jun 2018 8:04 PM IST