खंभे से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक,दो की मौत

High speed bike collided with pole, two died
खंभे से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक,दो की मौत
खंभे से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक,दो की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गई, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णनगर-खोखम निवासी अरुण उर्फ अजय कोल पुत्र रामशिया 34 वर्ष अपने और कामिन कोल पुत्र रामविश्वास कोल 35 वर्ष बिना नंबर की बाइक से शनिवार शाम को बीदा गांव गए थे। रात करीब 8 बजे रिश्तेदारों की घर से विदा होकर घर के लिए निकल पड़े, मगर जैसे ही राष्ट्र्रीय राजमार्ग 30 पर बर्र्रेह मोड़ के पास पहुंचे तभी किसी वाहन की लाइट पडऩे से चालक बौखला गया और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे खंभे से टकरा गई। इस हादसे में गंभीर चोंट आने के कारण दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन रात में किसी को पता नहीं चला, सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो डायल 100 पर सूचित किया,तब एएसआई आरबी द्विवेदी मौके पर गए और पंचनामा कार्र्रवाई के बाद मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। इस बीच परिजन भी पहुंच गए थे।
 मैहर थाना अंतर्गत पहाड़ी गांव के पास कार की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि संजीव सेन उर्फ राजा पुत्र राजकिशोर सेन 27 वर्ष निवासी कैलाश नगर थाना कैमोर जिला कटनी अपनी मां किरण सेन 47 वर्ष के साथ सीधी जिले के खरहना से बाइक पर सवार होकर वापस आ रहा था। रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे पहाड़ी गांव के पास पहुंचने पर मैहर की तरफ से गई कार क्रमांक सीजे-01 एचआर-1148 के चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में मां-बेटा गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए फौरन सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने संजीव को मृत घोषित कर दिया, तो प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
 

Created On :   8 Jun 2020 2:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story