Satna News: दुष्कर्म का आरोपी पुणे से गिरफ्तार, भेजा गया जेल

दुष्कर्म का आरोपी पुणे से गिरफ्तार, भेजा गया जेल
  • शादी का वादा कर 5 साल तक किया शोषण
  • पुलिस की एक टीम को पुणे भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया
  • पीडि़ता को ले जाकर कई-कई दिन तक कमरे में रखा और दुष्कर्म किया।

Satna News: शादी का वादा कर 5 साल तक युवती का दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने पुणे में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि 28 वर्षीय युवती की दोस्ती वर्ष 2018 में सोशल मीडिया के जरिए आनंद कुमार पुत्र बलराम दास गुप्ता 32 वर्ष, निवासी टिकुरिया टोला, थाना कोलगवां, के साथ हो गई थी।

काफी समय तक बातचीत चलने के बाद वर्ष 2021 में शादी का भरोसा दिलाते हुए आरोपी ने शारीरिक संबंध बना लिए, इसके पश्चात दैहिक शोषण का सिलसिला लगातार चलता रहा। आरोपी पुणे में नौकरी कर रहा था, वहां भी पीडि़ता को ले जाकर कई-कई दिन तक कमरे में रखा और दुष्कर्म किया।

छुड़वा दिया नौकरी

इतना ही नहीं वर्ष 2021 में युवती का चयन सरकारी नौकरी में हो गया था, मगर आरोपी रिश्तों में दूरी आने की दुहाई देकर सरकारी नौकरी में भी जाने नहीं दिया। लेकिन जब जून 2025 को युवती ने शादी कर लेने पर जोर डाला तो आरोपी मुकर गया और बदनाम करने की धमकी देने लगा।

ऐसे में पीडि़ता ने पुलिस का सहारा लिया, जिस पर दुष्कर्म की धाराओं के तहत कायमी की गई। वहीं पुलिस की एक टीम को पुणे भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे बुधवार सुबह सतना लाकर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

Created On :   3 July 2025 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story