- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- यूपी के हाइवे पर जलकर खाक हुई कार...
Satna News: यूपी के हाइवे पर जलकर खाक हुई कार में मिली लाश

- सतना आरटीओ में रजिस्टर्ड है गाड़ी, मगर चल रही थी रीवा में
- आग बुझने के बाद जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो ड्राइवर सीट के बगल में जली लाश नजर आई
- पुलिस टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
Satna News: उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिला अंतर्गत सिकरी-अमानगांव के पास सतना आरटीओ में रजिस्टर्ड आल्टो कार बुरी तरह जली हालत में मिली, जिसकी पैसेंजर सीट पर लगभग 70 फीसदी जला शव भी बरामद हुआ है, मगर यह स्पष्ट नहीं है कि मृतक पुरुष है या महिला। परिस्थितियों को देखते हुए किसी आपराधिक घटनाक्रम का अंदेशा जताया जा रहा है।
चित्रकूट एसपी अरुण सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह 4 बजे राजापुर थाना क्षेत्र में मऊ स्टेट हाइवे पर राजापुर की दिशा में पूर्व प्रधान के बोरवेल के पास कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 3053 आग की लपटों से घिरी दिखाई दी, जिसकी सूचना डायल 112 पर मिलते ही पुलिस टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
तब नजर आई लाश, मिले चूडिय़ों के टुकड़े
आग बुझने के बाद जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो ड्राइवर सीट के बगल में जली लाश नजर आई, मगर पहचान के लिए कोई चिन्ह नहीं बचे थे। ऐसे में फॉरेन्सिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलित कराए गए, जिस पर कार के अंदर से लाल रंग की चूडिय़ों के कुछ टुकड़े मिलने से यह संदेह जताया गया कि शव महिला का हो सकता है।
कार के पिछले दोनों गेट धमाके के साथ उडक़र सडक़ से कई मीटर दूर खेतों में जा गिरे थे तो वहीं डिक्की से घरेलू गैस सिलेंडर के अवशेष भी बरामद हुए हैं, जिनको देखकर पुलिस यह मान रही है कि एलपीजी सिलेंडर में जान-बूझकर धमाका किया गया है। हालांकि दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया गया है।
रजिस्ट्रेशन नम्बर से कार मालिक की पहचान
गनीमत रही कि आगजनी और विस्फोट के बावजूद कार की सामने वाली नम्बर प्लेट नष्ट होने से बच गई, जिसके जरिए पुलिस ने आरटीओ से सम्पर्क कर गाड़ी मालिक संगमेन्द्र सिंह पुत्र रामकृष्ण सिंह पटेल, निवासी बैंक कालोनी, थाना कोलगवां, जिला सतना की जानकारी जुटाई, मगर रजिस्ट्रेशन में दर्ज फोन नम्बर बंद था।
ऐसे में सतना पुलिस के जरिए खोजबीन शुरू की गई, तब किसी रिश्तेदार के बारे में पता चला, जिससे संगमेन्द्र का मोबाइल नम्बर हासिल करते हुए बात की गई। इस कार का 4 बार प्रयागराज में चालान भी हो चुका है।
रीवा निवासी जीजा को दे रखी थी गाड़ी
उसने बताया कि वह पेशे से इंजीनियर है और फिलहाल बिहार में नौकरी कर रहा है। आल्टो कार उसने 2015 में खरीदी थी, मगर दो साल पहले नई गाड़ी क्रय करने पर पुरानी कार को रीवा में रहने वाले बहनोई सुनील सिंह को दे दिया था जो कि हार्वेस्टर चलवाने का काम करते हैं, जबकि उसकी बहन हेमा सिंह ब्यूटीपार्लर संचालित करती है, मगर काफी कोशिशों के बाद भी सुनील से संपर्क स्थापित नहीं हुआ।
ऐसे में जब हेमा से बात की गई तो ज्ञात हुआ कि उनके पति सुनील हार्वेस्टर के काम से रविवार शाम को कार लेकर सुल्तानपुर के लिए निकले थे, तब से कोई खबर नहीं है। इन बातों को देखते हुए पुलिस अब पहचान की पुष्टि के लिए सुनील के करीबी परिजनों का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है तो उसके मोबाइल नम्बर के जरिए आगे की पड़ताल में जुट गई है।
Created On :   1 July 2025 1:56 PM IST