तेज रफ्तार बस ने चीतल को कुचला - मौत, बस जब्त ,चालक को जेल भेजा 

High speed bus crushed Chital - death, bus seized, driver sent to jail
तेज रफ्तार बस ने चीतल को कुचला - मौत, बस जब्त ,चालक को जेल भेजा 
तेज रफ्तार बस ने चीतल को कुचला - मौत, बस जब्त ,चालक को जेल भेजा 

डिजिटल डेस्क बालाघाट । बैहर वनान्चल क्षेत्र में गत दिवस बैहर से मंगली रोड पर चलने वाली सोनी बस ट्रेवल्स की बस नं. एमपी 50 पी 0283 ने बैहर ढ़ाबा के पास एक मादा (गर्भवती) चीतल को रौंदकर को उसे मौत के घाट उतार दिया । घटना के बाद बस सीधे निकल गई ,परन्तु कुछ स्थानीय लोगो की मदद से बस को मुक्की गेट पर रूकवाकर इसकी सूचना वन विभाग बैहर (सा) को दे दी गई । सूचना पाकर तत्काल वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी घटना स्थल पहुचे तथा मृत चीतल को अपने कब्जे मे लेकर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया तथा  वनमंडलाधिकारी उत्तर वनमंडल (सा) एस.के.एस.तिवारी के निर्देशन मे तथा उपवनमंडलाधिकारी बैहर (सा)   एस के यादव जी के मार्गदर्शन मे बस जब्त की गई । इसके साथ ही बस चालक सुमन कुमार पिता छोटादास भानेश्वर ऊम्र 28 वर्ष  हट्टा(पांडुतला) निवासी के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972  की धारा 2(1)(16),39(अ),(द) एवं 51 के तहत अभिरक्षा मे रख कोर्ट चालान कर जेल भेज दिया गया । बस को राजसात करने की प्रक्रिया न्यायालय मे प्रारंभ कर दी गई गई ।  ऊपरयुक्त कार्यवाही मे सहायक वन संरक्षक प्रभारी रेंज अधिकारी ,पुर्व बैहर ,राजा खरे , रेंज आफिसर पश्चिम बैहर श्री खाडेकर वनपाल बैहर -1  वाय एल पारधी , वनपाल रुपेश कुमार गभने , पंकज शर्मा आर.ओ. प्रभारी परिक्षत्र सहायक खूरमुण्डी ,तथा वन रक्षक  भजनबती धुर्वे, वनरक्षक  ओमकार चौधरी का विशेष योगदान रहा । वैसे तो बैहर वनान्चल की पहचान ही यहा के मन मोहक वन्यप्राणी है और ईनकी रक्षा/सुरक्षा के तमाम नियम कानून भी बनाये गये है परन्तु तेज रफ्तार से चलते वाहन इनकी जिंदगी पर भारी पड रहै है ।
 

Created On :   22 Nov 2019 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story