गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किश्त की सौगत दतिया निवासियों को दी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किश्त की सौगत दतिया निवासियों को दी

डिजिटल डेस्क, दतिया। दतिया मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज शनिवार को स्थानीय वृन्दावनधाम में जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (बीएलसी) योजना अंतर्गत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दतिया निवासियों को 40 लाख रूपये की राशि 90 लोगों को सौगात के रूप में चैक द्वारा वितरित की। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि दतिया निवासियों को अंतिम किष्त के लिए अभी तक काफी इंतजार करना पड़ा था लेकिन अब हमारी सरकार किसी भी गरीब आदमी को बिना घर के रहने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में दतिया निवासी जो कच्चे मकानों में रह रहे है उनहें भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् जमीन उपलब्ध कराकर मकान दिलायेगी। जिससे वह अपने स्वयं के मकान में रह सकेंगे। गृहमंत्री द्वारा कहा गया कि हमारी सरकार आगामी दिनों में जिन गरीबों को चाहे उनके राशन की पात्रता पर्ची हो या न हो उन्हें भी आगामी तीन महिने का राशन एक रूपये किलो गेंहूँ, चावल, नमक आदि सामग्री दिलाई जायेगी जिससे कोई गरीब भूखा न सो सके। हमारी सरकार गरीबों और किसानों की सरकार है हर संभव गरीबों की मदद करेगी। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर श्री संजय कुमार, पूर्व विधायक श्री आशाराम अहिरवार, श्री योगेश सक्सैना, श्री जीतू कमरिया, श्री सतीश यादव, श्री प्रशांत ढेंगुला, श्री अतुल भूरे चौधरी, श्री राजू त्यागी, श्री राकेश तिवारी, श्री विजय झण्ड़ागुरू, श्री पंकज गुप्ता, श्री दीपक सोनी, श्री मुकेश अहिरवार, श्री विक्की यादव, श्री आकाश भार्गव, श्री राहुल राजा, श्री गौरव पटैल, श्री अंकित शर्मा, श्री रिंकू बुन्देला, श्री राहुल पुरोहित, श्री सादाब खांन, श्री रोहित शर्मा, श्री कोमल कुशवाहा, श्री पुनीत शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, हितग्राही व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Created On :   29 Aug 2020 4:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story