यहां घर की समस्या से जूझ रहे है होमगार्ड जवान, जानिए वजह

Homeguard jawans struggling with home problems
यहां घर की समस्या से जूझ रहे है होमगार्ड जवान, जानिए वजह
यहां घर की समस्या से जूझ रहे है होमगार्ड जवान, जानिए वजह

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। जिले में जिस विभाग के ऊपर आपदा प्रबंधन सहित जिले में कहीं भी घटित होने वाले दुर्घटनाओं पर पहुंचकर सहायता करने की जिम्मेदारी है वह विभाग स्वयं ही समस्याओं से जूझ रहा है। जिला कमाडेंट होमगार्ड कार्यालय में कार्यरत होमगार्ड कई परेशानियों के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे मेें बुनियादी सुविधाएं न मिलने से विभागीय अधिकारी कर्मचारी परेशान हैं।

दरअसल होमगार्ड कार्यालय कई वर्षों से संचालित है जहां वर्तमान समय में 108 अधिकारी कर्मचारी और सैनिक पदस्थ हैं। कई वर्षों से विभाग इंदिरा तिराहे के समीप दो कमरों के भवन में संचालित हो रहा है, जिसके लिए कई बार विभागीय प्रयास किए गए कि विभाग के संचालन के लिए स्वयं का भवन प्रदान किया जाये। लेकिन अभी तक सिर्फ भूमि का चयन ही हो पाया है। यहां कार्यरत कर्मचारियों को अभी तक आवासीय सुविधा का लाभ विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिस वजह से जहां पूर्व में अनूपपुर बस्ती में स्थित नपा के सामुदायिक भवन में कार्यरत सैनिक अव्यवस्थाओं के बीच निवासरत थे, वहीं अब होमगार्ड कार्यालय के समीप आरईएस विभाग के नजदीक संचालित कार्यालय में सैनिकों का कैम्प बनाया गया है। 

विभाग ने भेजा प्रस्ताव

लंबे समय से होमगार्ड विभाग में आवासीय व्यवस्था की समस्या को देखते हुए और कार्यालय भवन निर्माण के लिए, पत्राचार किया जा रहा है। वर्तमान में जैतहरी मार्ग पर स्थित हर्री गांव में कार्यालय सह आवासीय भवन निर्माण के लिए, मुख्यालय को पत्र लिखते हुए 30 लाख रुपए का Estimate तैयार कर भेजा गया था, जिस पर अभी तक विभाग से अनुमति नहीं मिल पाई है।

रिक्त पड़े हैं विभागीय पद

वर्तमान में होमगार्ड कार्यालय में 108 अधिकारी कर्मचारी पदस्थ हैं जो विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विभाग में रिक्त पद होने के कारण प्रतिदिन कोई ना कोई कार्य प्रभावित होता हैं। वर्तमान समय में यहां स्वीकृत 7 पद रिक्त हैं जिनमें कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर, लिपिक, हवलदार, अनुदेशक के पद शामिल हैं। 

Created On :   27 Aug 2017 5:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story