- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी...
अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी को दी ये खौफनाक सजा
डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। 5 अक्टूबर की शाम जिले के करनपठार थाने में सूचना मिली कि नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है और मायके वालों को इसकी सूचना नहीं दी गई। साथ ही आनन-फानन में नवविवाहिता का अंतिम संस्कार भी किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अंतिम संस्कार से पूर्व नवविवाहिता का शव अपने कब्जे में लिया और जांच प्रारंभ की। करनपठार थानान्तर्गत ग्राम चरकूमर में निवास करने वाले चतुरा नायक का विवाह 9 वर्ष पूर्व करपा में खेमीबाई के साथ हुआ था। 5 अक्टूबर की सुबह खेमी बाई की मौत हो गई थी। जहां अंतिम संस्कार के दौरान मृतिका के भाई हीरा नायक ने शव पर चोट के निशान देखे और पुलिस को सूचना दी।
पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
मायके वालों के आरोपों के बाद 6 अक्टूबर को मृतिका का पीएम कराया गया जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतिका की मौत की वजह को अस्वाभाविक बतलाते हुए चिकित्सकों ने श्वास नली में बाधा को बतलाया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग सूचना के आधार पर मामले में 302 की धाराए लगाने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई। मायके वालों की सूचना और जानकारी के आधार पर मृतिका के पति चतुरा नायक से पूछताछ प्रारंभ की।
चरित्र संदेह में हत्या
आरोपी चतुरा नायक ने पुलिस की पूछताछ में स्वयं ही स्वीकार किया कि उसके द्वारा खेमी बाई की हत्या की गई है। 5 अक्टूबर की अल सुबह लगभग 3 बजे दरवाजे में हुई आवाज के कारण जब वह उठा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी कमरे में नहीं है, वह बाहर से आ रही है। जब उसने पूछताछ की तो खेमी बाई ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे नाराज होकर चतुरा ने खेमी बाई का गला दबा दिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस की जांच में वर्ष 2012 में भी खेमी बाई द्वारा चतुरा के विरूद्ध घरेलू हिंसा की शिकायत की गई थी।
Created On :   8 Oct 2017 10:07 PM IST