पत्नी ने शराब पीकर मचाया उत्पात -पति ने कर दी हत्या

husband killed his wife for drinking wine and make violence
पत्नी ने शराब पीकर मचाया उत्पात -पति ने कर दी हत्या
पत्नी ने शराब पीकर मचाया उत्पात -पति ने कर दी हत्या

डिजिटल डेस्क बालाघाट। पत्नी की शराब की लत से परेशान पति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या की यह वारदात बिरसा थाना अंतर्गत मछुरदा चौकी में 14-15 जनवरी की मध्यरात्रि की है। जिसमें बिरसा थाना और मछुरदा चौकी पुलिस ने पत्नी की हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
    बताया जाता है कि पति 45 वर्षीय सरजू बैगा और पत्नी 40 वर्षीय कांता बैगा बांस की कमचियों से टुकड़ी और सुपा बनाने का काम करते थे। जो कभी मछुरदा चौकी अंतर्गत बिरकोना के नयाटोला में रहते थे तो कभी सालेटेकरी चौकी के डोरली में भी रहा करते थे। विगत दिनों वह मछुरदा चौकी अंतर्गत बिरकोना के अपने नयेटोला में थे। गत 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पत्नी कांता, पति को यह बोलकर निकली की वह दमोह बाजार जा रही है। जिसके बाद वह काफी देर नहीं लौटी तो पति सरजू बैगा को किसी ने बताया कि उसकी पत्नी शराब पीकर घूम रही है। जिससे आक्रोशित होकर पति सरजू बैगा ने उसी रात उसके साथ लकड़ी से मारपीट की। चूंकि रात हो जाने से वह मंगलसिंह बैगा के घर के पीछे रूक गये, इस दौरान पति की पिटाई से घायल कांता को उपचार भी नहीं मिल पाया। जिससे रात में उसकी मौत हो गई।
    मछुरदा चौकी को सूचना मिली थी कि एक महिला का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर महिला का शव बरामद और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। जहां से मिली पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि महिला कांता की हत्या की गई है। जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने पति सरजू बैगा को उठाकर उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने ही पत्नी की हत्या की है। पति सरजू बैगा ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी की शराब पीने की आदत से परेशान था।
    बहरहाल आरोपी की स्वीरोक्ति के बाद पुलिस ने उसे दर्ज हत्या के मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है। बिरसा थाना के मछुरदा चौकी अंतर्गत हुई महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बिरसा थाना प्रभारी निलेश परतेती, मछुरदा चौकी प्रभारी मनीष सोनी और बिरसा थाना एवं मछुरदा चौकी के पुलिस स्टॉफ की भूमिका सराहनीय रही।
इनका कहना है
आरोपी पति अपनी पत्नी की शराब पीने की आदत से परेशान था। जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी शराब पीकर घूम रही है तो आरोपी पति ने आवेश में आकर उसकी लकड़ी से पिटाई कर दी थी। जिससे महिला की मौत हो गई थी। मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया था। जिसमें थाना और चौकी की पुलिस टीम की मदद से आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भिजवा दिया गया है।
निलेश परतेती, थाना प्रभारी, बिरसा थाना

 

Created On :   18 Jan 2018 1:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story