न छोड़ सकता हूं न साथ रह सकता हूं, इसलिए यह कदम उठा रहा हूँ, पत्नी की हत्या कर पति ने की थी खुदकुशी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
न छोड़ सकता हूं न साथ रह सकता हूं, इसलिए यह कदम उठा रहा हूँ, पत्नी की हत्या कर पति ने की थी खुदकुशी



डिजिटल डेस्क उमरिया। भरेवा गांव में पति पत्नी दोहरे हत्याकांड में 24 घंटे की जांच उपरांत बेहद दर्दनाक पहलू सामने आया है। स्थल पर मिले ढाई पेज के सुसाइड नोट में पति सुखी लाल पिता गोपाली (26) ने अपनी पीड़ा बयां की है। पत्र में लिखा है मैं अपनी पत्नी भूरी कोल (24) से बहुत प्रेम करता हूं। पर यह सब (नजायज संबंध) देखने के बाद मैं तुम्हारे साथ न जी सकता हूं, न ही तुम्हे छोड़ सकता हूं। इसलिए यह कदम उठा रहा हूं। पत्नी को मारने के बाद युवक ने उसी के ऊपर अपना सिर रखते हुए गला काट लिया।
    बता दें कि 27 जून को सुखी लाल व पत्नी भूरी का शव भरेवा गांव के मुख्य मार्ग किनारे बरामद हुआ था। दोनों एक दिन पूर्व से लापता थे। दोनों के गर्दन व पेट में गहरे धारदार हथियार के घाव थे। जांच उपरांत वारदात पति सुखी लाल द्वारा कारित करने की पुष्टि लगभग तय हो चुकी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक भूरी कोल (24) का ससुराल दमोय में पति के अलावा भी प्रेमी के साथ संबंध था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। हालांकि यह घरेलू झगड़ा पुलिस तक कभी नहीं पहुंचा। घर के अन्य सदस्यों ने दोनों को कई बार समझाया भी था। इसी बात से नाराज होकर भूरी अपने तीन बच्चों को लेकर मायके आ गई थी। घटना दिनांक 27 जून को वह ससुराल से पत्नी को इलाज के नाम पर अपने साथ ले आया। दोनों सायकल लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गए। मुख्य सड़क से करीब सौ मीटर दूर खेत के पास झाडिय़ों में पत्नी की हत्या कर दी। साक्ष्यों के अनुसार सुखी लाल ने पत्नी के गर्दन, पेट सहित तकरीबन 6-7 जगह लोहे के बके से जोरदार वार किया था। इसके बाद उसने अपनी गला काट कर आत्महत्या कर ली थी।
इनका कहना है
मृत युवक की जेब में सुसाइड नोट की जांच हुई है। परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। जल्द ही अपराध कायम कर लिया जाएगा।
केके पांडेय, एसडीओपी उमरिय

Created On :   29 Jun 2020 5:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story