Police Raid: जंगल में चल रही थी अवैध शराब की फैक्टरी, पुलिस ने मारा छापा

Illegal liquor factory was running in jungle, Pulil raided
Police Raid: जंगल में चल रही थी अवैध शराब की फैक्टरी, पुलिस ने मारा छापा
Police Raid: जंगल में चल रही थी अवैध शराब की फैक्टरी, पुलिस ने मारा छापा

डिजिटल डेस्क बालाघाट। जिले मे अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहें अभियान के अतंर्गत मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। अवैध शराब फैक्टरी जंगल में संचालित हो रही थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, अवैध लाहन को नष्ट किया है।

जानकारी के अनुसार इस छापामार कार्रवाई के दौरान एक अड्डे से 05 प्लास्टिक के ड्रमों मे भरा हुआ 1200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया है। दूसरे स्थान पर नाले के किनारे बने तीन अड्डों से छुपा कर रखे गये 11 लास्टिक के ड्रमो मे व 03 बोरियों मे भरकर रखे शराब बनाने के लिए तैयार दो हजार किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया है।

इस प्रकार इस कार्रवाई में कुल  3200 किलोग्राम महुआ लाहन जो शराब बनाने के लिए तैयार था, बरामद किया गया है। मौके पर आरपियो की तलाश की गई और आबकारी अधिनियम 1915 की धाराओं के अतंर्गत  चार प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है।

मौके पर लाहन सेम्पल लेकर नष्ट किया गया। कार्रवाई मे जप्त लाहन व शराब की अनुमानित कीमत एक लाख 92 हजार रुपये लगाई गई है। आज की सयुंक्त कार्रवाई में एस.डी. सूर्यवशी सहा.जिला आब.अधि., वृत बालाघाट प्रभारी एम.आर. उइके सहा. जिला आबकारी अधिकारी, प्रवीन रतन बरकडे आब.उपनिरीक्षक वृत वारासिवनी, संदीप श्रीवास, माया मरावी, संजय इवने आब. उप.निरीक्षक समस्त वृत प्रभारी व स्टाफ उपस्थित था।

Created On :   11 Aug 2020 5:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story