जंगल में बन रही थी अवैध कच्ची शराब, आबकारी ने मारा छापा

Illegal raw liquor was being made in the forest, Excise raided
जंगल में बन रही थी अवैध कच्ची शराब, आबकारी ने मारा छापा
जंगल में बन रही थी अवैध कच्ची शराब, आबकारी ने मारा छापा


डिजिटल डेस्क बालाघाट। आबाकारी अमले ने कांद्रीकला में छापा मारकर 89 हजार 700 रुपये की अवैध शराब और महुआ लाहन जब्त किया है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित रही। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद शराब माफिया माफिया भाग खड़े हुए।  कलेक्टर  दीपक आर्य के निर्देश पर मदिरा विनिर्माण परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 13 सितंबर 2020 को आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में  एस. डी. सूर्यवंशी सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में जिले की गठित  टीम द्वारा आब. वृत्त क्षेत्र लांजी के अन्तर्गत ग्राम  कांद्रीकला में बाघ  नदी के किनारे व जंगल में छापामार कार्यवाही कर 89 हजार 700 रुपये की अवैध शराब और महुआ लाहन जप्त किया है.
 संयुक्त टीम द्वारा कांद्रीकला में बाघ नदी किनारे और जंगल में प्लास्टिक के 49 बोरियों में भरे अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए रखे 1470 किलोग्राम महुआ लाहन,  दो चढी़ भट्टी तथा तीन प्लास्टिक के जरीकेंनो में भरी 15 लीटर हाथ भट्टी  कच्ची शराब  बरामद कर  जप्त की गयी है. महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 88200 रुपये एवं कच्ची शराब की कीमत 1500 रुपये  है. महुआ लाहन का सेंम्पल लेकर शेष महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया अवैध अड्डों पर आरोपी नहीं मिलने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत  दो   प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है. इस कार्यवाही में  वृत्त प्रभारी  लांजी आबकारी उप-निरीक्षक केशव उइके एवं हमराह स्टाफ आब. मुख्य आरक्षक  भानुप्रताप पुषाम,अनाराम नारनोरे आरक्षक ,धनलाल लिल्हारे, का  सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   13 Sep 2020 2:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story