- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बालाघाट से गोंदिया जा रही थी देशी...
बालाघाट से गोंदिया जा रही थी देशी शराब - नहीं रूक रही तश्करी
डिजिटल डेस्क बालाघाट। मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ग्रामीण थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद मेश्राम की टीम ने अवैध शराब परिवहन को लेकर बड़ी कार्यवाही की है। ग्रामीण पुलिस ने गत दिवस साढे तीन लाख की देशी शराब बरामद की है। जिसे माल वाहक वाहन क्रमांक एमएच 35 एजे 1467 से गोंदिया की ओर ले जाया जा रहा था। जिसमें गोंदिया जिले के तीन आरोपियों को ग्रामीण पुलिस ने देशी शराब के साथ पकड़ा है। जिन्हें पुलिस ने आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी तीन आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है।
ग्रामीण पुलिस को गत दिवस सूचना मिली थी कि एक माल वाहक वाहन में बालाघाट से देशी शराब को भरकर गोंदिया ले जाया जा रहा है, जिसकी सूचना के बाद ग्रामीण थाने के एएसआई रामप्रसाद मेश्राम ने हमराह स्टॉफ के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए माल वाहक वाहन क्रमांक एमएच 35 एजे 1467 में ले-जाई जा रही 150 बाक्स बरामद किये है। जिसमें लगभग 75 सौ बल्क लीटर देशी शराब बरामद की। जिसकी साढे तीन लाख रूपये बताई जा रही है।
इस मामले में ग्रामीण पुलिस ने गोंदिया जिले के थाना डुग्गीपार अंतर्गत सड़क अर्जुनी निवासी 30 वर्षीय दुर्गेश पिता सावलदास लोले, कोहमारा निवासी 35 वर्षीय सुनील पिता माधोराव बडोले और गोरेगांव थाना अंतर्गत सड़क अर्जुनी के लोधीटोला दोडके तिल्ली मोहगांव निवासी 33 वर्षीय रज्जु उर्फ राजु पिता चैराम प्रजापति को गिरफ्तार किया है। मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है।
Created On :   23 Jan 2020 2:38 PM IST