उद्योगों को विद्युत की अधिकतम माँग कम करने का विकल्प मिले

Industries should get the option to reduce the maximum demand for electricity
उद्योगों को विद्युत की अधिकतम माँग कम करने का विकल्प मिले
उद्योगों को विद्युत की अधिकतम माँग कम करने का विकल्प मिले

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  वर्तमान में कोरोना महामारी के परिद्रश्य के चलते उद्योगों के लिए अत्यंत संकट खड़ा होता जा रहा है। हालत यह है कि धीरे-धीरे सभी उद्योग बंद हो जाएँगे। इस स्थिति में औद्योगिक विद्युत कनेक्शन की अधिकतम माँग कम करने का विकल्प दिया जाना चाहिए। उक्त माँग महाकौशल उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी व्हीकिरण गोपाल से वर्चुअल बैठक में की। बैठक में संघ के डीआर जेसवानी, अतुल गुप्ता व प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि इंडस्ट्री में कच्चा माल खत्म हो रहा है। सभी जगह प्रतिष्ठान बंद होने से कच्चा माल आ भी नहीं सकता है। अधिकांश श्रमिक अपने गाँव वापस जा चुके हैं और पुराना लंबित भुगतान तक नहीं मिल रहा है ऐसे में उद्योग बंद होने की कगार में आ गए हैं। मगर उद्योगों का खर्चा जारी है जिसमें सबसे बड़ा खर्च विद्युत कनेक्शन का फिक्स चार्ज का होता है। 
शासन को अवगत कराया जाएगा
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि चर्चा के दौरान एमडी श्री गोपाल ने आश्वासन दिया कि उद्योगों की स्थिति और माँगों से शासन को अवगत कराया जाएगा। अगर शासन की सहमति प्राप्त होती है तो संघ को सूचित कर इसके लिए आगे कार्रवाई की जाएगी।  

Created On :   4 May 2021 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story