गड़चिरौली में लगेंगे 108 मोबाइल टॉवर, नक्सली इलाकों में हुआ काम तेज

Installing mobile tower in Naxalite areas including gadhchiroli : Sinha
गड़चिरौली में लगेंगे 108 मोबाइल टॉवर, नक्सली इलाकों में हुआ काम तेज
गड़चिरौली में लगेंगे 108 मोबाइल टॉवर, नक्सली इलाकों में हुआ काम तेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि 10 राज्यों के वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित 96 जिलों में संपर्क बेहतर बनाने के मकसद से मोबाइल टॉवर लगाने (दूसरा चरण) का काम तेजी से हो रहा है। महाराष्ट्र के दो जिलों में 136 और मध्यप्रदेश के एक जिले में 26 मोबाइल टॉवर लगाने की योजना पर काम तेजी से चल रहा है। संचार मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र के नक्सलप्रभावित गड़चिरौली जिले में 108 और गोंदिया जिले में 28 मोबाइल टॉवर लगाए जा रहे हैं तो मध्यप्रदेश के एकमात्र नक्सलप्रभावित बालाघाट जिला में ऐसे 26 टॉवर लगाया जा चुका है।

4,072 टॉवर लगाने पर खर्च होंगे कुल 7,330 करोड़ 

केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चिन्हित किए गए 4,072 मोबाइल टॉवर लगाने पर 7,330 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। उन्होने बताया कि इन टॉवरों की संरक्षा, सुरक्षा व निगरानी की जिम्मेदारी कार्यान्वयनकारी एजेंसी की होगी। 

सबसे ज्यादा 1,054 टॉवर लग रहे झारखंड में

सिन्हा ने बताया कि नक्सल प्रभावित झारखंड में सबसे ज्यादा 1,054 मोबाइल टॉवर लगाने का प्रस्ताव है। नंबर दो पर छत्तीसगढ़ है जहां इस तरह के 1,028 टॉवर लगाए जा रहे हैं। झारखंड में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 21 है तो छत्तीसगढ़ में 16 जिलों में नक्सलियांे का आतंक है। उन्होने बताया कि आन्ध्रप्रदेश के आठ प्रभावित जिलों 429 टॉवर लगाए जा रहे हैं तो बिहार के आठ जिलों में 412 टॉवर लगेंगे। ओडिशा के 18 नक्सल प्रभावित जिलों में 483 मोबाइल टॉवर लगाने का प्रस्ताव है ताे तेलंगाना के 14 उग्रवाद प्रभावित जिलों में कुल 118 टॉवर लगाए जा रहे हैं। इसी प्रकार पश्चिम बंगाल के पांच जिलों में 207, उत्तरप्रदेश के तीन जिलों में 179 टॉवर लगाए जाने हैं। 

 

Created On :   19 Feb 2019 10:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story