Gadchiroli News: जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 5 लाेगों को विषबाधा

जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 5 लाेगों को विषबाधा
  • धानोरा के आदिवासी बहुल ग्राम टवेटोला की घटना
  • सभी की हालत खतरे से बाहर

Gadchiroli News बारिश के दिन शुरू होते ही जंगल में देसी मशरूम बड़े पैमाने पर उगने लगते हैं। इसी जंगली मशरूम को खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों को विषबाधा होने की जानकारी तहसील के आदिवासी बहुल टवेटोला गांव में सामने आयी है। इस मामले में पांचों व्यक्तियों को उपचार हेतु धानोरा के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों के मुताबिक सभी की हालत चिंता से बाहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कन्हारटोला निवासी विद्या देवनाथ नैताम (3), अक्षर देवनाथ नैताम(10) अपने परिजन टवेटोला निवासी ललिता रामदास नैताम (45) के घर पहुंचे थे। शनिवार की शाम नैताम के घर में जंगली मशरूम की सब्जी बनाई गई थी। घर के सभी व्यक्तियों द्वारा भोजन करने के बाद एक के बाद एक सभी को उल्टियां होने लगीं। वहीं पेट दर्द की समस्या बढ़ गयी। इसी कारण शनिवार की रात ही विद्या, अक्षर, ललिता और सपना, स्वप्निल को धानोरा के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल प्रबंधन द्वारा सभी मरीजों पर प्रभावी उपचार करने के बाद अब सभी की हालत चिंता से बाहर होने की जानकारी मिली है। बता दें कि, वर्तमान में बारिश के कारण जंगल में बड़े पैमाने पर जंगली मशरूम उगने लगे हैं जिसकी बिक्री ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रही है। इनमें कुछ मशरूम जहरीलेे होने के कारण इनको खाने के पूर्व सावधानी बरतने की सूचना स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

Created On :   1 July 2025 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story