इंटीग्रेटेड सिस्टम फॉर मॉनिटरिंग ऑफ पीसीपीएनडीटी एक्ट एप का शुभारंभ

Integrated System for Monitoring of PCPNDT Act App Launched
इंटीग्रेटेड सिस्टम फॉर मॉनिटरिंग ऑफ पीसीपीएनडीटी एक्ट एप का शुभारंभ
इंटीग्रेटेड सिस्टम फॉर मॉनिटरिंग ऑफ पीसीपीएनडीटी एक्ट एप का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 11 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर रविवार को जयपुर में अपने आवास से इंटीग्रेटेड सिस्टम फॉर मॉनिटरिंग ऑफ पीसीपीएनडीटी एक्ट( इम्पेक्ट ) एप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में बढ़ रहा अंतर एक गंभीर विषय है। इसे कम करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है और इम्पेक्ट एप इसी दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इम्पेक्ट एप पीसीपीएनडीटी एक्ट में होने वाली कार्रवाई और निरीक्षण की गतिविधियों को आसान करेगी। इस एप के जरिए पीसीपीएनडीटी निरीक्षण रिपोर्ट को सबंधित अधिकारी निरीक्षण स्थल से तुरंत ही अपलोड कर सकते है। इससे रियल टाइम डाटा को मैनेज करना आसान हो जाएगा। डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 3 हजार 600 निजी व राजकीय सोनोग्राफी केन्द्र पंजीकृत है जिसमें से करीब 2 हजार केन्द्र क्रियाशील है। इम्पेक्ट पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्रों का भी कार्य आसान करेगी। ये केन्द्र प्रतिदिन की रिपोर्ट अपलोड करने के साथ गर्भवती महिला की सोनोग्राफी के समय भरे जाने वाले फॉर्म एफ की एंट्री भी इम्पेक्ट एप से कर सकते है। इस एप में सोनोग्राफी केन्द्र संचालकों के लिए फीडबैक सिस्टम को भी डवलप किया गया है। इस एप को एनआईसी राजस्थान ने तैयार किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक श्री एनके ठकराल ने बताया कि प्रदेश भर में आमजन को पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत भ्रूण हत्या को रोकने व बेटियां अनमोल हैं, का संदेश देने के लिए चिकित्सा संस्थानों व प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग व बैनर्स प्रदर्शित किए जाएंगें। इस अवसर पर पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ प्रभारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती शालिनी सक्सेना तथा इंडियन रेडियोलॉजी ऎसोसिएशन के प्रदेश सचिव डॉ. जीवराज सिंह सहित सबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Created On :   12 Oct 2020 9:29 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story