डबल मनी मामले के आरोपी के घर निवेशको का हंगाम

राशि वापस करने की दिनभर चलती रही अफवाह, मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा डबल मनी मामले के आरोपी के घर निवेशको का हंगाम


डिजिटल डेस्क लांजी। डबल मनी मामले के आरोपी हेमराज आमाडारे के घर उस वक्त निवेशकों का हुजूम लग गया जब उन्हें इस बात की जानकारी लगी है निवेशको को दिए गए चेकों की फोटोकापी जमा कर राशि वापस दी जा रही है। इस बात की भनक पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणजनो को वहां से भगाया।  इधर  दूसरी तरफ दो दिन पहले राजनांदगांव में डबल मनी से जुड़े मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मंगलवार 13 सितंबर को लांजी के अंतर्गत ग्राम बोलेगांव निवासी हेमराज आमाडारे के घर अचानक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। दरअसल बालाघाट जिले के बहुचर्चित डबल मनी मामले में आरोपी हेमराज आमाडारे का घर लांजी तहसील मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहां पर दो दिनों से कुछ लोगों की उपस्थित होने की जानकारी ग्राम वासियों को मिल रही थी इस दौरान 13 सितंबर को अचानक लोगों में जनचर्चा चली कि हेमराज आमाडारे के घर कुछ लोग पहुंचे हुए हैं जो चेक की फोटो कॉपी जमा करवा कर पैसा वापस देने की बात कर रहे हैं।  इस मामले में लांजी पुलिस ने इस  कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया है। बहरहाल बड़ी संख्या में निवेशको को अब यह डर सताने लगा है कि उनके पैसे मिलेगे क्या नही। हालाकि इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

Created On :   13 Sep 2022 4:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story