- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- कुएं में गिरे सियार को बाहर निकालकर...
कुएं में गिरे सियार को बाहर निकालकर बचाया
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। तहसील के ग्राम सोहल निवासी एक किसान के कुएं में सियार गिया गया । ग्राम के किसानों ने पशुपक्षी सामाजिक संस्था के जिलाध्यक्ष हर्षल रामटेके से संपर्क कर इसकी जानकारी दी जिसके बाद हर्षल रामटेके ने श्रीमती शकुंतलाबाई धाबेकर महाविद्यालय के आपदा व्यवस्थापन कक्ष के सदस्याें को जानकारी दी । रासेयो जिला समन्वयक डा. योगेश पोहोकार के मार्गदर्शन में आपदा व्यवस्थापन कक्ष के भूषण सावले, अभिषेक राठोड, हरीश खाडीकार, पारस जाधव, निखिल बांडे, साक्षी सारसकर आदि सभी आपदा व्यवस्थापन कक्ष के सदस्य तत्परता के साथ मौके पर पहुंचे और सियार को बचाया । बाद में वनविभाग के वाहन से उसे कारंजा वनपरिक्षेत्र अधिकारी के कार्यालय में लाया गया । जहां पर सियार सुखरुप होने की जानकारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी को हर्षल रामटेके व भूषण सावले ने दी । बाद में सियार पर उपचार कर उसे मुक्त कर दिया गया । इस अवसर पर वनविभाग के वनश्रमिक आकाश गव्हाणे का सहयोग मिला ।
Created On :   26 April 2022 7:21 PM IST