जांजगीर चांपा : कोविड अस्पताल और 9 कोविड केयर सेंटर्स में कुल 1058 बेड

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जांजगीर चांपा : कोविड अस्पताल और 9 कोविड केयर सेंटर्स में कुल 1058 बेड

डिजिटल डेस्क, जांजगीर-चांपा। 224 मरीजो का उपचार जारी, 834 बेड रिक्त, स्वस्थ होकर 78 मरीज घर लौटे, 16 नए मरीज भर्ती हुए, जांजगीर चांपा 28 सितंबर 2020 कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कोविड अस्पताल और 09 कोविड केयर सेंटर मे कुल 1058 बेड की व्यवस्था की गई है। जिनमें से 224 बेड पर मरीजों का उपचार किया जा रहा है, एवं 834 बेड रिक्त है। कोविड अस्पताल और 9 कोविड केयर सेंटर्स में स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाल अनुसार समुचित व्यवस्था की गई है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल सहित कोविड केयर सेंटर्स सें आज 78 मरीज समुचित उपचार के पश्चात स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। साथ ही 4 सेंटर्स मे कुल 16 नए मरीजों की भर्ती की गई है। कोविड केयर सेंटर्स के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री करूण डहरिया ने बताया कि 28 सितंबर को सायं 4.30 बजे की स्थिति मे जिला अस्पताल परिसर के कोविड अस्पताल में 80 बेड उपलब्ध है, इनमें 67 मरीज भर्ती है। इसी प्रकार आईटीआई कुलीपोटा में 150 बेड हैं इनमें 15 मरीजो का उपचार जारी हैं। आकांक्षा परिसर जर्वे में 100 बेड की क्षमता है, वहां पर 13 मरीजो का उपचार जारी है। दिव्यांग स्कूल पेण्ड्रीभाठा में 128 बेड की व्यवस्था है, जिस पर 14 में मरीज भर्ती हैं। कृषि महाविद्यालय बालक छात्रावास भवन जर्वे के 35 बेड में सभी रिक्त हैं। शासकीय एमएमआर महाविद्यालय चांपा में 130 बेड की व्यवस्था है जिनमें 10 पर मरीज भर्ती है। शासकीय क्रांति कुमार भारती महाविद्यालय जेठा सक्ती में 60 बेड उपलब्ध है, इनमें 22 मरीज भर्ती है। शासकीय अनुसूचित जाति बालक आश्रम धौराभाठा डभरा में 100 बेड है, जिनमें 26 में मरीजों का उपचार किया जा रहा है। आईटीआई अकलतरा में 125 बेड हैं जिनमें 52 मरीज भर्ती हैं और आईटीआई भवन महुदा-बलौदा मे 150 बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमे 5 मरीजो का उपचार किया जा रहा है। कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर्स में उपलब्ध बेड की संख्या प्रतिदिन जिले की वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in/ मे उपलब्ध कराई जा रही है।

Created On :   29 Sept 2020 3:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story