जांजगीर-चांपा : कीट-व्याधि, रोग नियंत्रण के प्रभावी सलाह के लिए कृषि विभाग का अमला तैनात

डिजिटल डेस्क, जांजगीर-चांपा। 27 सितंबर 2020 जिले में खरीफ 2020 में 2,59,410 हेक्टर क्षेत्र में खरीफ फसल ली जा रही है। जिसमें 2,48,000 हेक्टर क्षेत्र में धान फसल एवं शेष 11,410 हेक्टर क्षेत्र में दलहन, तिलहन, मक्का एवं साग सब्जी की खेती की जा रही हैं। उपसंचालक कृषि श्री एम आर तिग्गा ने बताया कि वर्तमान में खरीफ मौसम चरम पर है, फसलों पर कीट व्याधि के प्रकोप के अनुकुल है। विभाग द्वारा खरीफ फसलों में कीट-व्याधि, रोग के सतत् निगरानी एवं कृषको को उचित सलाह देने हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। फसलों में कीट-व्याधि, रोग का प्रभाव दिखाई देने पर कृषि विज्ञान केन्द्र और कृषि महाविद्यालय जांजगीर के कृषि वैज्ञानिको के साथ संयुक्त भ्रमण कर कृषकों को कीट-व्याधि, रोग नियंत्रण का प्रभावी सलाह देने के निर्देश दिए गए हैं। कीट-व्याधि, रोग का व्यापक प्रकोप होने पर एवं नियंत्रण से संबंधित समस्या के निराकरण के लिए किसान कृषि विभाग के मैदानी अमलों से संपर्क कर सकते हैं। उप संचालक ने बताया कि जिले में 572 कीटनाशक औषधि विक्रेता, 292 उर्वरक एवं 56 बीज विक्रेता पंजीकृत हैं। नान कांटेन्टेमेंट जोन में स्थित 458 कीटनाशक औषधि विक्रेता, 226 उर्वरक विक्रेता एवं 21 बीज विक्रय केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक औषधि, उर्वरक, बीज एवं अन्य आदान सामग्री पर्याप्त मात्रा में भण्डारित है।
Created On :   28 Sept 2020 2:07 PM IST