जांजगीर-चांपा : कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का चिकित्सकों द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण
डिजिटल डेस्क, जांजगीर-चांपा। गुणवत्तायुक्त पौष्टिक भोजन की व्यवस्था, नियमित साफ-सफाई के लिए तैनात नगरीय निकाय के स्वच्छता कर्मचारी, कोविड केयर हास्पीटल और कोविड केयर सेंटरों पर जिला प्रशासन की सतत निगरानी, जांजगीर-चांपा, 27 सितंबर 2020 कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में जिला कोविड अस्पताल एवं 10 कोविड केयर और आइसोलेशन सेंटर्स में मरीजों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, गुणवत्तायुक्त पौष्टिक भोजन, पेयजल और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी कोविड केयर सेंटर्स में 24 घंटे तीन पालियों में चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय की डियूटी लगाई है। कलेक्टर ने प्रत्येक पाली के चिकित्सकों को दो-दो राऊंड लगाकर कोविड-19, संक्रमित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने और आवश्यकतानुसार उन्हें आक्सीजन, दवाइयां आदि सामयिक रूप से देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था के लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। पुलिस विभाग द्वारा सेंटर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है और सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड केयर सेंटर में नियत समय के बाद मरीजों के परिजनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। जिला कोविड अस्पताल एवं 10 कोविड केयर सेंटर्स में कुल 1058 बेड की व्यवस्था जिला कोविड अस्पताल एवं 10 कोविड केयर सेंटर्स में कुल 1058 बेड की व्यवस्था की गयी है। शनिवार 26 सितंबर को सायं पांच बजे तक 352 मरीज भर्ती थे। जिनका समुचित उपचार किया जा रहा है। जिला अस्पताल परिसर के कोविड अस्पताल में 42 मरीज भर्ती है। इसी प्रकार आईटीआई कुलीपोटा मंे 26, आकांक्षा परिसर जर्वे में 48, दिव्यांग स्कूल पेण्ड्रीभाठा में 65, शासकीय एमएमआर महाविद्यालय चांपा में 06, शासकीय क्रांति कुमार भारती महाविद्यालय जेठा सक्ती में 35, शासकीय अनुसूचित जाति बालक आश्रम धौराभाठा डभरा में 25, आईटीआई अकलतरा में 73 और आईटीआई भवन महुदा-बलौदा मे 32 मरीजो का उपचार किया जा रहा है। चिकित्सा अधिकारियों को सेंटरवाईस जिम्मेदारी इसीटीसी सेंटर में डाॅ प्रभात पाण्डेय, डाॅ भूमिका साहू, डाॅ सूरज साहू, डाॅ सोनू कबूलपूरिया, डाॅ उमाशंकर साहू, डाॅ बेनजीर अहमद की डियूटी लगाई गयी है। दिव्यांग स्कूल भवन में आरएमए श्री महेश कुमार चन्द्रा, श्री सुरेश कुमार डे, श्रीमती सुनीता साहू, एमएमआर कालेज भवन चांपा में श्री कृष्ण कुमार देवांगन, श्री विकास कुमार पाण्डेय, श्री संतोष कुमार सोनी, आईटीआई भवन कुलीपोटा में श्री कुसुमलता गबेल, श्री आषीष जायवाल, श्री सुनीता कुम्हार को उपचार एवं परामर्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके अलावा अन्य सेंटर्स में चिकित्सा अधिकारियो को जिम्मेदारी दी गयी है। कलेक्टर के निर्देशानुसार डाॅक्टर एवं उनकी टीम द्वारा दिन में 06 बार मरीजों से संपर्क कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है। आवश्यकता अनुसार परामर्श करने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य की निगरानी के निर्देश दिए गए है।
Created On :   28 Sept 2020 2:07 PM IST