जांजगीर-चांपा : लक्षण रहित कोरोना संक्रमित मरीज होम आईसोलशन की अनुमति ले सकते हैं
By - Bhaskar Hindi |5 Oct 2020 12:20 PM IST
जांजगीर-चांपा : लक्षण रहित कोरोना संक्रमित मरीज होम आईसोलशन की अनुमति ले सकते हैं
डिजिटल डेस्क, जांजगीर-चांपा। निर्धारित प्रपत्र में आवेदन मेल करना होगा जांजगीर-चांपा, 05 अगस्त 2020 कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशानुसार लक्षण रहित कोरोना संक्रमित मरीजों को चिकित्सक की निगरानी में होम आईसोलेशन की अनुमति दी जाएगी। सीएमएचओ डाॅ एस. आर. बंजारे ने बताया कि मरीज के निवास स्थान पर अलग से रहने एव शौचालय की व्यवस्था होने पर लक्षण रहित कोरोना संक्रमित मरीज होमआईशोलेशन की अनुमति ले सकते हैं। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन सीएमएचओ की मेल आईडी cmhojanjgir@gmail.com पर भेजना होगा। आवेदन का प्रारूप जिले की वेबसाईट janjgir-champa.gov.in पर उलपब्ध है।
Created On :   5 Oct 2020 4:43 PM IST
Next Story