जांजगीर-चांपा : राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा नीट, आईआईटी आदि में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक ले जाने और वापस लाने के लिए होगी निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल नोडल अधिकारी और सयुक्ंत कलेक्टर श्री भूतडा सहायक नोडल अधिकारी छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को होगी यात्रा की अनुमति व्हाट्सअप नंबर 9406218555 और 8878386050 से होगा पंजीयन, नीट (एनईईटी) की परीक्षा 13 सितंबर को जांजगीर-चांपा 01 सितम्बर 2020 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षाओं जैसे आईआईटी तथा नीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक लाने और उनकी वापसी के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर आवश्यकतानुसार बस, मिनीबस, जीप आदि वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। नीट (एनईईटी) की परीक्षा 13 सितंबर को प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने जांजगीर-चांपा जिले के परीक्षार्थियों के परिवहन के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल को नोडल अधिकारी और संयुंक्त कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इच्छुक परीक्षार्थी अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केन्द्र और मोबाईल नंबर की जानकारी नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल के व्हाट्सअप नंबर 94062-18555 और सहायक नोडल अधिकारी श्री भूतडा के व्हाट्सअप नंबर 88783-86050 पर भेजकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग से जारी निर्देश में कहा है कि लॉकडाउन के कारण बस सेवा संचालित नहीं हो रही है। अतः बस ऑपरेटरों से तत्काल बसों की व्यवस्था कराई जाए। कई परीक्षार्थी स्वयं की व्यवस्था से परीक्षा देने जा रहे होंगे, लेकिन शेष परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा में शामिल हो रही छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति होगी, यात्रा निःशुल्क होगी और इसके लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी। परिवहन वाहन में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ायी से किया जाएगा। परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा के लिए अपने एंन्ट्रेंस एक्जाम का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) दिखाना ही पर्याप्त होगा। प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा की अनुमति दी जाएगी। क्रमांक//
Created On :   2 Sept 2020 3:39 PM IST