जयपुर: मंगलवार कोे गोल्फ क्लब कार्यकारी समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली बैठक स्थगित करने के लिए जेडीए उपायुक्त ने भेजा पत्र
डिजिटल डेस्क, जयपुर। मंगलवार कोे गोल्फ क्लब कार्यकारी समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली बैठक स्थगित करने के लिए जेडीए उपायुक्त ने भेजा पत्र जयपुर, 27 जुलाई। जेडीसी श्री गौरव गोयल के निर्देशों पर मंगलवार कोे गोल्फ क्लब कार्यकारी समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली बैठक को स्थगित करने के लिए पत्र भेजा गया है। गोल्फ क्लब पदाधिकारियों द्वारा जेडीए को एजेण्डा बिंदु भिजवाए गए लेकिन एजेण्डा के बिंदुवार विस्तृत नोट संलग्न नहीं किए गए हैं। गोल्फ क्लब के अध्यक्ष द्वारा प्रमुख सचिव-यूडीएच एवं उपाध्यक्ष आयुक्त-जेडीए से कार्यकारी समिति की बैठक के आयोजन की अनुमति भी प्राप्त नहीं की गई। इस संबंध में जोन उपायुक्त श्रीमती कुंतल विश्नोई द्वारा जेडीसी श्री गौरव गोयल के निर्देशों पर गोल्फ क्लब के पदाधिकारियों को बैठक के संबंध में तथ्यात्मक टिप्पणी से अविलम्ब अवगत करवाने एवं अग्रिम निर्देशों तक कार्यकारिणी की उक्त बैठक स्थगित रखी जाने के लिए पत्र लिखा गया है। सड़क सीमा - आम रास्ते को अतिक्रमण से करवाया मुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए बगरू में ग्राम भोपा की ढाणी रिको एरिया के पास सडक सीमा - आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-12 क्षेत्र बगरू में ग्राम भोपा की ढाणी रिको एरिया के पास करीब 100 मीटर तक सड़क सीमा में आम रास्ते पर तारबंदी कर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी एवं मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर सड़क सीमा - आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-12 स्थानीय पुलिस थाना बगरू का जाप्ता, प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ता, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित अमीन की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा संपादित की गई ।
Created On :   28 July 2020 3:01 PM IST