सतपुड़ा की वादियों मे चहल-कदमी करेंगे कान्हा के बारसिंघा - 11 मादा एवं दो नर को रवाना

Kanhas Barsingha - 11 females and two males to leave
सतपुड़ा की वादियों मे चहल-कदमी करेंगे कान्हा के बारसिंघा - 11 मादा एवं दो नर को रवाना
सतपुड़ा की वादियों मे चहल-कदमी करेंगे कान्हा के बारसिंघा - 11 मादा एवं दो नर को रवाना

डिजिटल डेस्क बालाघाट। कान्हा की वादियों में चहल-कदमी करने वाले 13 बारसिंघा अब होशंगाबाद के सतपुड़ा टायरगर रिजर्व में सैलानियों को आकर्षित करंगे। रविवार 16 फरवरी को यहां कान्हा स्थित बारासिंघा बाड़े से 13 बारासिंघा जिसमें 11 मादा एवं 2 नर को सफलता पूर्वक केप्चर किये जाकर सतपुड़ा टायगर रिजर्व होशंगाबाद की ओर रवाना किया गया है। इस पूरे केप्चर प्रक्रिया का नेतृत्व कान्हा के क्षेत्र संचालक  एल. कृष्णमूर्ति द्वारा किया गया। विभागीय तौर पर जानकारी के अनुसार सभी वन्यप्राणियो को विशेषज्ञ वन्य प्राणी  विशेषज्ञ चिकित्सको की निगरानी में रविवार को रवाना किया गया है। 
वन्यप्राणी विशेषज्ञ रहें मौजूद
विभागीय तौर पर जानकारी के अनुसार इस केप्चर ऑपरेशन के दौरान कान्हा टायगर रिजर्व एवं सतपुड़ा टायगर रिजर्व के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा वन्यप्राणी विशेषज्ञोंं द्वारा हिस्सा लिया गया था, जिनकी देखरेख में यह केप्चर आपरेशन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई।  
ट्रांस लोकशन को लेकर शासन ने दी थी अनुमति 
राज्य पशु बारासिंघा को सतपुड़ा टायगर रिजर्व ट्रांस लोकेशन को लेकर भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुमति दी गयी थी। कान्हा में एक दिन पूर्व ही शनिवार को अधिकारियों तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा बारासिंघा केप्चर हेतु विशेष रूप से निर्मित बोमा का निरीक्षण किया गया एवं बारासिंघा केप्चर की रणनीति तैयार की गई।
पहले भी भेजे गए है 33 बारासिंघा  
धर दूसरी तरफ इसके पूर्व भी कान्हा से 33 बारासिंघों को सतपुड़ा टायगर रिजव शिफ्ट किया जा चुका है। बारासिंघा को विशेष रूप से निर्मित परिवहन ट्रक में सतपुड़ा टायगर रिजर्व की ओर वन्यप्राणी चिकित्सक एवं उनकी टीम की देख-रेख में रवाना किया गया है।

Created On :   16 Feb 2020 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story