वालीबाल स्पर्धा में कारंजा पुलिस को मिली सफलता

Karanja police got success in volleyball competition
वालीबाल स्पर्धा में कारंजा पुलिस को मिली सफलता
खेल वालीबाल स्पर्धा में कारंजा पुलिस को मिली सफलता

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। वाशिम जिला पुलिस दल की ओर से आपसी सदभाव उपक्रम के अंतर्गत वालिबाल स्पर्धा का आयोजन वाशिम में किया गया । इस स्पर्धा में जिले की प्रत्येक तहसील की पुलिस टीमों समेत वालिबाल क्लब की टीमें भी शामिल हुई । स्पर्धा में प्रथम क्रमांक मंगरुलपीर वालिबाल क्लब, दूसरा क्रमांक मालेगांव वालिबाल क्लब तो तीसरा क्रमांक कारंजा पुलिस वालिबाल टीम ने हासिल किया । कारंजा पुलिस वालिबाल टीम में नितीन पाटिल, शेरु गारवे, अमित भगत, रोहन तायडे, उज्वल देशमुख, संतोष वाघ, सुमित देशमुख और रवि वानखडे का समावेश था । इन सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया । विजयी सभी टीम के खिलाड़ियों को जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, उपजिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के हाथों पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र वितरित किए गए ।
 

Created On :   19 May 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story