प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण भेजे गए जेल, मामला किडनी चोर की अफवाह का

Kidney thief rumour:Villagers protesting in Balaghat sent to jail
प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण भेजे गए जेल, मामला किडनी चोर की अफवाह का
प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण भेजे गए जेल, मामला किडनी चोर की अफवाह का

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। सोशल मीडिया पर फैलाई गई किडनी चोरों के सक्रिय होने की अफवाह से किरनापुर अंतर्गत नेवरगांव मे भड़के आक्रोश मामले में दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस ने दो आरोपी समेत 25 प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों को मान न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

इधर दूसरी तरफ किरनापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों ं में दो युवक शेख रिजवान और प्रेम सिंगाड़े के खिलाफ 457 एवं 34 का मामला दर्ज किया गया है वहीं  प्रदर्शन में शामिल नेवरगांव के 25 लोगों के खिलाफ धारा 353, 332, 186, 341, 147, 148, 149 और 427 भादवि के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवक सहित ग्रामीणों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है।

 गिरफ्तार ग्रामीणों में ये शामिल
सोशल मीडिया पर किडनी चोर की अफवाह के बाद नेवरगांव में प्रदर्शन कर रहे गांव के 25 ग्रामीणों को किरनापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने थाने में दर्ज मामले में ग्रामीण 30 वर्षीय राजू पिता भीकुलाल वामनकर, 36 वर्षीय गजेन्द्र पिता कीर्तिराम वासनिक, 45 वर्षीय संजय पिता फोकटूदास मेश्राम, 25 वर्षीय दिलीप पिता पन्नलाल कुतराहे, 40 वर्षीय मनोज कुमार पिता कारूलाल पटले, 30 वर्षीय पांडुरंग पिता दामाजी राऊत, 25 वर्षीय राजेश पिता दुर्योधन खांडेकर, 30 वर्षीय कैलाश पिता पितमलाल चौहान, 35 वर्षीय राजेन्द्र पिता दुर्गाजी क्षीरसागर, 45 वर्षीय खुशपालसिंह पिता गेंदसिंह बैस, 19 वर्षीय शैलेष पिता विश्वनाथ शेंडे, 35 वर्षीय धनीराम पिता गोंडु नगपुरे, 25 वर्षीय नरेन्द्र पिता भादुलाल शेंडे, 39 वर्षीय मुरलीधर पिता नोहरलाल कुतराहे, 59 वर्षीय धनलाल पिता सालिगराम शेंडे, 29 वर्षीय सुरेन्द्र पिता सेवकराम चौहान, 32 वर्षीय संजय कुमार पिता सोहनलाल नगपुरे, 28 वर्षीय उलास पिता रेखलाल चौहान, 35 वर्षीय मंगल पिता भोजराज कुतराहे, 38 वर्षीय रतनलाल पिता पन्नालाल कुतराहे, 30 वर्षीय ओमप्रकाश पिता मोहनलाल मेश्राम, 48 वर्षीय विश्वनाथ पिता सीतराम ढीमर, 30 वर्षीय ब्रजेश पिता श्रीराम शेंडे, 44 वर्षीय मोहनलाल पिता मंशाराम शेंडे और 25 वर्षीय राजेश पिता महेश शेंडे शामिल हैं।



इनका कहना है
ग्रामीणों द्वारा पकड़ाए गए दो युवक और नेवरगांव में चकाजाम कर प्रदर्शन करने वाले 25 ग्रामीणों के खिलाफ  विभिन्न अपराधो में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया। मामले की जांच जारी है।
रितेश पांडे , थाना प्रभारी, किरनापुर थाना

Created On :   19 Jun 2018 2:12 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story