आबकारी विभाग की कार्यवाही में बड़ी मात्रा में लाहन और कच्ची शराब जब्त

Large amounts of lahn and raw liquor seized in Excise Department proceedings
आबकारी विभाग की कार्यवाही में बड़ी मात्रा में लाहन और कच्ची शराब जब्त
आबकारी विभाग की कार्यवाही में बड़ी मात्रा में लाहन और कच्ची शराब जब्त

डिजिटल डेस्क बालाघाट। जिला आबकारी अधिकारी टी.एस धुर्वे के मार्गदर्शन में  वृत्त बालाघाट के भरवेली से लगे ग्राम पीपरटोला एवं गांगुलपारा के नालों, जगंलों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें कच्ची शराब बनाने के पांच अड्डों से नालों एवं झाडिय़ों में 70 मटकों में छिपाकर रखी गई महुआ लाहन लगभग 1500 कि.ग्राम और 15 बोरी में लगभग 500 कि. ग्राम लाहन, कुल 2000 कि.ग्राम हाथ भट्टी शराब बरामद किया गया। इसकी अनुमानित कीमत 150000 बताई जा रही है। लाहन का सैंपल लेकर लाहन को नष्ट कर दिया गया। जिसमें अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क,च का प्रकरण कायम कर जांच में लिया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस.डी. सूर्यवंशी, अधिकारी वृत्त प्रभारी एम.आर.उइके, सहा.जिला. आबकारी अधिकारी प्रवीण वरकड़े, आब.उप.निरी. वृत्त वारासिवनी, केशव उइके वृत्त प्रभारी लांजी, आब. मुख्य आरक्षक अनाराम नारनोरे, आब. आरक्षक छिद्दीलाल छारिया, धनलाल लिल्लारे मौजूद थे।

Created On :   13 May 2020 1:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story