खेत की फेंसिंग में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Leopard trapped in fencing of farm, rescued and left in forest
खेत की फेंसिंग में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
खेत की फेंसिंग में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा


डिजिटल डेस्क बालाघाट/ लांजी। वनांचल ग्राम कड़ता से लगे कड़प्पा के किसान नत्थु पटेल टिकेश्वर के खेत की फेंसिंग में फंसे लगभग 2 वर्षीय नर तेंदुए को देर रात में रेस्क्यू कर अलसुबह जंगल में छोड़ा गया। उल्लेखनीय है कि  कि 28 नवंबर की सुबह मजदूरों ने जब जंगली जानवर की आवाज सुनी तो वे दहशत में आ गए । वन विभाग को ग्रामीणों की सूचना मिलने पर आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों से जंगल की ओर ना जाने की सलाह देते हुए मुनादी कराई गई।
 डीएफओ, एसडीओ व वन परिक्षेत्र अधिकारी की टीम ने स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा की दृष्टि से बालाघाट - किरनापुर एवं पूर्व तथा पश्चिम क्षेत्र से वन अमले के टीम को तैनात किया। वन विभाग की सूचना पर रात्रि लगभग 12 बजे बांधवगढ़ नेशनल पार्क की टीम कड़ता के जंगल में पहुंची। स्थिति का जायजा लेकर रात्रि में ही बांधवगढ़ से आए डॉ. नितिन गुप्ता एवं उनकी टीम ने फेंसिंग में फंसे तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर  रात्रि लगभग 2 से 3 के बीच रेस्क्यू कर 29 नवंबर के अलसुबह जंगल में छोड़ा गया। दूसरे दिन 29 नवंबर को भी मैदानी वन अमले स्थिति पर सतत निगरानी बनाए रखें कि कहीं तेंदुए से ग्रामीणों को परेशानी ना हो। या ग्रामीणों के कारण तेंदुए को स्वच्छंद विचरण में कोई दिक्कतें ना आए रेस्क्यू करने के पश्चात दूसरे दिन बांधवगढ़ नेशनल पार्क से आई रेस्क्यू टीम वापस लौट गई।

Created On :   29 Nov 2020 2:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story