- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- करंट लगाकर तेंदुये का शिकार - पांच...
करंट लगाकर तेंदुये का शिकार - पांच आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी टीम
डिजिटल डेस्क बालाघाट। दक्षिण सामान्य के वारासिवनी परिक्षेत्र अंतर्गत नांदगांव बीट के कक्ष क्रमांक 494 में आज तीन से साढ़े तीन वर्षीय नर तेंदुये का शव दिखाई दिया। जिसके शव का वन विभाग की टीम ने विधिवत पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटनास्थल पर वनअमले को मिले तार और खुंटी के कारण, यह संभावना प्रबल हो गई कि वन्यप्राणी के शिकार के लिए बिछाये गये विद्युत करंट से शावक तेंदुये की मौत हो गई है। मामले में वनविभाग की टीम ने शव मिलने के बाद तत्काल बाद मुखबिर और तथ्यों के आधार पर नांदगांव के ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।
मिली जानकारी अनुसार आज सुबह शव के दिखाई देने के बाद परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा के नेतृत्व में टीम ने तेंदुये का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि तेंदुये की मौत कब हुई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि संभवत: एक या दो दिन पुरानी घटना है, जब तेंदुये पानी की तलाश में आ रहा होगा। वन अमले ने घटनास्थल से ही बिजली के तार और खुंटिया बरामद की है। साथ ही मामले में वनविभाग की टीम ने नांदगांव निवासी लगभग 40-50 वर्षीय पांच आरोपियों धनलाल पिता प्रेमलाल पटले, भेजनलाल पिता देवाजी कोसरे, साहेबलाल भजनकर पिता टोलीराम, कोमल पिता भरतलाल कड़पेती और सुंदरलाल पिता अमरसिंह कुमरे को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत धाराओं में गिरफ्तार किया है। मामले की जांच वनविभाग की टीम ने शुरू कर दी है।
Created On :   23 Jan 2020 2:43 PM IST