- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दतिया
- /
- भाण्ड़ेर विधानसभा उपचुनाव को देखते...
भाण्ड़ेर विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए लिकर मॉनिटरिंग टीम गठित -
डिजिटल डेस्क, दतिया। जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 भाण्ड़ेर (अ.जा.) में होने वाले उपचुनाव 2020 में आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अवैध शराब के परिवहन रोकने तथा अवैध शराब की जप्ती के लिए दल गठित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार ने जारी आदेश में लिंक मॉनीटरिंग टीम के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी दतिया सुश्री निधि जैन रहेगी। लिकर मॉनीटरिंग टीम की अवैध वियर, देशी शराब के परिवहन तथा अंतर्राज्यीय परिवहन की निगरानी करेगी। टीम निर्वाचन के दौरान शराब उत्पादन, भाण्ड़ारण (वेयर हाउस) तथा विक्रय पर भी नजर रखेगी। टीम लायसेंसी शराब की दुकानों के स्टॉक दैनिक प्राप्ति तथा विक्री पर निगरानी रखने के साथ-साथ शराब की दुकानों के बंद होने के समय की भ सतत् निगरानी करेगी। टीम द्वारा प्रतिदिन की कार्यवाह की दैनिक रिपोर्ट कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, व्यय प्रेक्षक, संबंधित रिटर्निग अधिकारी तथा लेखा टीम को भी प्रदाय करेगी। गठित टीम में आबकारी उपनिरीक्षक श्री तुकाराम वर्मा, मुख्य आबकारी आरक्षक श्री शारदा प्रसाद तिवारी और आबकारी आरक्षक श्री मनीष यादव को रखा गया है।
Created On :   3 Oct 2020 1:40 PM IST