- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- शराबबंदी महिला समिति ने प्रशासन से...
शराबबंदी महिला समिति ने प्रशासन से मांगी सुरक्षा - शराब कारोबारियों से है भय
डिजिटल डेस्क बालाघाट। बालाघाट जिले के कोने-कोने में कच्ची शराब के विक्रय के कारण, नशे का यह कारोबार फलफूल रहा है। बिक रही शराब के रोजाना पुलिस द्वारा दर्ज किये जाने वाले मामले इसकी गवाही देते है कि कच्ची शराब का कारोबार गांव-गांव में किया जा रहा है, जिसे रोकने गांव-गांव में कुछ महिला समिति काम कर रही है लेकिन कच्ची शराब कारोबारियों के भय के कारण महिलायें असुरक्षित महसुस कर रही है। कच्ची शराब को गांव में बिकने से बंद कराने के लिए संघर्ष कर रही ग्राम मंझारा की दारूबंदी महिला समिति ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।
दारूबंदी महिला समिति की दर्जनों महिलाओं ने बालाघाट पहुंचकर हस्तलिखित ज्ञापन जिला प्रशासन के नाम सौंपा। जिसमे महिलाओं ने नाराजगी पुलिस को जानकारी दिये जाने के बाद भी कोई पुलिस कार्यवाही नहीं होने को लेकर ज्यादा थी। महिलाओं का कहना है कि ग्राम मंझारा में दारूसमिति महिलाओं को दारू बेचने वाले पत्थरबाजी और गाली, गल्लौच कर धमकाने का काम कर रहे है। जबकि महिलाये गांव में दारूबंदी महिला समिति के माध्यम से अवैध शराब के विक्रय को बंद करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव में अवैध शराब मिलने से गांव का माहौल खराब हो रहा है, जिससे युवा पीढ़ी और बच्चों को इसका विपरित असर पड़ रहा है। इस दौरान गांव से दारूबंदी समिति की काफी महिलायें उपस्थित थी।
Created On :   12 Feb 2020 3:34 PM IST