लंगर के अलावा युवा लगातार सामाजिक जाग्रती के लिए आहवान करते रहे हैं। जब भी जरूरत पड़ी बुराइयों के खिलाफ आवाज बुलंद करते। इस बार ये कोरोना के खिलाफ लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहे हैं। ताकि कोरोना नामक मुसीबत से देश और समाज को मुक्त किया जा सके।
समिति के सदस्य लाॅकडाउन में शहर के जरूरतमंद परिवाराें के घर-घर जाकर भाेजन के पैकेट दे रहे हैं। इसमें राेटी-सब्जी के साथ पुलाव शामिल है। झुग्गी बस्ती, मालवीयगंज, रेल्वे स्टेशन इलाके में सैंकड़ों लोगों को खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं। लगभग 1600 लोगों को हर रोज खाना खिलाया जा रहा है।