इस दौरान सिख समाजसेवी जुझार सिंह ने कहा कि सिख धर्म का उद्देश्य मानवतावाद से जुड़ा है। गुरु नानक पात्शाह ने सभी को एक समान बताया था। उन्होंने कहा कि गुरुबाणी में बताया गया है कि "कोई बोले राम-राम कोई खुदाए, कोई सेवे गोसइयां कोई अल्लाहे", अर्थात ईश्वर के नाम भले ही अलग-अलग हैं, लेकिन ईश्वर एक ही है। इस मौके पर जत्थेदार और सेवक सुखजिन्दर सिंह बिन्द्रा (रिंपी) और पूरी युवा टीम मौजूद थी। आपको बतादें, इससे पहले डीआईजी अरविंद सक्सेना और सीईओ जिला पंचायत आदित्य सिंह सहित इटारसी के टीआई दिनेश सिंह चौहान ने वॉलंटियर्स का धन्यवाद किया था।
- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Unique India in lockdown: Feed to more than one lakh people, Hindu and Muslims came in Support
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन में अनोखा भारत : एक लाख से ज्यादा लोगों को खिलाया लंगर, वॉलंटियर्स पर बरसे फूल, मुस्लिम भी कर रहे मदद
डिजिटल डेस्क, इटारसी। लॉकडाउन में अब तक सचखंड लंगर सेवा समिति एक लाख से ज्यादा लोगों का खाना खिला चुकी है, हालांकि यह कार्य लगातार जारी है। दोनो टाईम जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने सिख वॉलंटियर्स ने सिख वॉलंटियर्स पर फूल बरसाए साथ ही समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। खास तौर से सुरेंद्र सिंह सोलंकी विभाग प्रचारक, जिला प्रचार प्रमुख मनोज राय ने अपने साथियों के साथ "बोले सो निहाल" के जयकारों से कोरोना वॉरियर्स का स्वागत किया।


सामाजिक संस्थाओं में होशंगाबाद जिले की मेडिकल एसोसिएशन ने भी जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पदाधिकारियों के साथ मौजूद थे।

सुखजिन्दर सिंह बिन्द्रा ने बताया कि सिख परिवारों के अलावा, हिन्दू एवं मुस्लिम भाई भी लंगर की सेवा में खासा योगदान दे रहे हैं, जिससे देश की गंगा-जमुनी तहजीब को और बल मिल रहा है, बिन्द्रा ने कहा कि लंगर के नाम पर सियासी लाभ नहीं उठाया जा सकता और किसी तरह का कोई भेदभाव भी नहीं हो सकता है। ये निस्वार्थ सेवा है, जिसे तन-मन-धन के साथ किया जाता है। समिति की ओर से रोजाना खाने के तीन हजार से ज्यादा पैकेट बांटे जा रहे हैं, हर दिन खाने का मैन्यू बदला जाता है। जब्कि पिछले महीने इसकी संख्या 1600 के करीब थी। स्वपनेशवर हनुमान मंदिर कॉलोनी वासियों ने सेवादारों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

गुरूद्वारा सिंघ सभा के अध्यक्ष जसबीर सिंह छाबड़ा ने भी सेवा कार्य की प्रशंसा की।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ट्वीट पर भी नाराजगी जताई गई थी। ट्वीट में मरकज के तबलीगी जमात से सिख श्रद्धालुओं की तुलना करने पर सिख युवाओं ने धार्मिक भावना भड़काने को लेकर थाना अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान युवा सेवादार हरप्रीत सिंह छाबड़ा, सोनू बिंद्रा, बिट्टू, नरेंद्र सिंह सलूजा, चिंटू सलूजा, राजन सिंह, बलजीत सिंह सलूजा, सुरेंद्र सिंह लोहिया, सुरजीत सिंह, राकेश जाधव, बेअंत सिंह, राहुल राकड़े, निखिल सिंह बंजारा, नितेश सिंह, गौरव, प्रदीप रैकवार, गोगी शेट्टी, सिंदर सिंह, हरजीत सिंह, कुलजीत सिंह, लकी अरोरा मौजूद थे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉक डाउन - मॉस्क पहनकर दूल्हा, दुल्हन ने लिए सात फेरे - बौद्ध रिति-रिवाज से हुआ विवाह
दैनिक भास्कर हिंदी: एलएनआईपीई : लॉक डाउन में भी जारी है ज्ञान का प्रवाह
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉक डाउन बाद ली जाएंगी 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
दैनिक भास्कर हिंदी: गुरुद्वारे में बन रहा लंगर बांट रहे खाना, सभी बढ़ा रहे मदद के लिए हाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन दिनों तक चला गुरुबानी कीर्तन व प्रवचन से संगत निहाल, लंगर प्रसाद