- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- लाँक डाउन - घर बैठे मिलेगा राशन व...
लाँक डाउन - घर बैठे मिलेगा राशन व जरूरी सामान - कलेक्टर के आदेश पर शुरू हुई होम डिलेवरी व्यवस्था
डिजिटल डेस्क बालाघाट । कोराना को लेकर चल रहे लॉक डाऊन के दौरान इस महमारी से बचाव के लिये लोगों की जागरूकता तीसरे दिन भी देखने को मिली। नगर सहित जिले भर के लोगो ने घरो पर रह कर इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी सहभागिता दर्ज की। हालांकि सुबह आज इतवारी बाजार में शुरूआती दो घंटो में प्रात: 8 से 10 के बीच सब्जी लेने वालो की भीड़ लोगों की भीड़ बाजार में देखी गयी। इसके बाद नगर में आवश्यक सेवाओं के लिये दवा दूकानो में इक्का दूक्का लोगों को छोड़ कर शेष नगर वासी घरो से बाहर नही देखे गये। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा इस दौरान लोागें को घरो पर ही रोके रखने के लिये व्यापक पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
कलेक्टर ने ली चिकित्सको की बैठक, समान्य रोगो के उपचार के लिये घर जाएंगे डाक्टर
कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधिक्षक अभिषेक तिवारी और सी.ई.ओ. जिला पंचायत रजनी सिंह के नेतृत्व में आज जिला मुख्यालय में चिकित्सको की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें कोरोना वायरस से जुड़े मामले और संदिग्ध केसो के आने पर उनके उपचार की तैयारियों की समिक्षा की गई। इसके अलावा बच्चो के बिमारी पडऩे पर तथा समान्य बिमारियों के उपचार हेतु भी लोगों को घरो पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराये जाने के लिये चिकित्सको की ड्युटी लगायी गई।
युवाओं की टीम पहुंचा रही जरूरत मंदो को मदद
कोराना वायरस के खिलाफ इस जंग में नगर के युवाओं की एक टीम भी प्रशासन और पुलिस के साथ मिल कर लोगों को मदद पहुंचाने के काम में जुटी है। जिसमें ये युवा अस्पतालों में मौजुद लोगों को भोजन पहुंचाने से लेकर लॉक डाऊन के दौरान परिवहन बंद होने से नगर में फंसे बस और ट्रक के चालको को भी खाना पहुंचाने का काम भी कर रहे है। इतना ही नही ये युवा सड़को पर तैनात पुलिस और स्वास्थ्य अमले की भी मदद कर रहे है। इस गु्रप में सुमित मंगलानी, अक्षय कांकरियां, विक्की जीवानी, निमित्त वैद्य, विशाल मंगलानी सहित अन्य युवा अपनी सक्रिय भागदारी निभा रहे है। जिन्होने बीती रात्री गोंदिया से पैदल चल कर आये तीस मजदूरो को भोजन उपलब्ध करा कर उनके गंतव्य तक भेजने का प्रबंध भी किया।
होम डिलेवरी के जरिये लोगों तक पहुंचेगा राशन
कलेक्टर दीपक आर्य ने आज व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से सपंर्क कर जिला मुख्यालय और आस-पास के क्षेत्र के लोगों के लिये राशन की होम डिलेवरी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी है। इस बैठक में अतुल चौरडिय़ा, भवानी टेकड़ीवाल, सुभाष छाबड़ा, मुरली बजाज, इंदू बजाज साहित अन्य व्यवसायियों ने मिल कर जिला मुख्यालय के किराना व्यापारियों से चर्चा कर क्षेत्र वार उन्हे लोगों के द्वारा वाट्सअप पर मिले किराना की जरूरत के सामनो की होम डिलेवरी हेतु तैयार किया है। जिसके जरिये लेागों को अब अपने घर बैठे ही किराना और जरूरत का सामान मिल जायेगा। लोगो की सुविधा के लिये हम क्षेत्रावार होम डिलेवरी हेतु नंबर भी नीचे प्रकाशित कर रहे है।
नपा के दस्ते ने किया शहर को साईनेटाईज
नगर को साईनेटाईज करने एवं सफाई के काम को अभियान के रूप में संपादित करने का काम आज भी तेजी से जारी रहा। जिसमें नपा ने सडको और शहर के हिस्सो को साईनेटाईज़ करने के लिये दावा का छिड़काव और सफाई अभियान का संपादन भी किया। सफाई कर्मियों ने नगर के विभिन्न वार्डो में भी सफाई हेतु टीमो को तैनात भी किया।
अस्पताल के प्रसव वार्ड पर मरिजो के परिजनो का कब्जा
जिला अस्पताल में मरिजो के परिजन समस्या बन कर सामने आये है। अत्यावश्य स्वास्थ्य सेवाओं में एक प्रसव के लिये मरिजो को जिले भर से जिला अस्पताल लाया जा रहा है। लेकिन इस दौरान प्रसुताओं के साथ बड़ी संख्या में परिजन भी आ रहे है। जबकि प्रसुता के साथ किसी एक अटेडेंट के अलावा बाकी लोगों को अनुमति नही दी जानी चाहिये। प्रसुताओं के साथ आने वाली भीड़ में से कुछ जहां प्रसव वार्ड में भीड़ लगा कर घुमते दिख रहे है। वही उनके परिवार जनो में कुछ ने वार्ड में बैड़ो तक पर कब्जा जमा लिया था।
कलेक्टर एस.पी. ने दी लोगों को घरो पर रहने की ताकिद
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लोगों को घरो पर रहने के निर्देश का सख्ती से पालन करने के लिये कलेक्टर दीपक आर्य एवं एस.पी. अभिषेक तिवारी ने पून: निर्देश जारी किया है। उन्होने कहा की जन स्वास्थ्य की दृष्टि से यह अत्यवाश्यक है और इस निर्देश का उल्लंघन कर यहां वहां घुमने वालो पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Created On :   24 March 2020 6:55 PM IST