- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कछपुरा में बनेगा मेंटेनेंस हब,...
कछपुरा में बनेगा मेंटेनेंस हब, वॉशिंग पिट भी बनेगी - गाडिय़ों की धुलाई और साफ-सफाई की जाएगी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल रेलवे स्टेशन को टर्मिनल बनाने के काम के साथ रेलवे ने कछपुरा मालगोदाम को ट्रेनों के मेंटेनेंस का हब बनाने का निर्णय लिया है, जिसमें एक वॉशिंग पिट भी बनाई जाएगी। इस वॉशिंग पिट में मदन महल से रवाना होने वाली और वापस लौटने वाली गाडिय़ों की धुलाई और साफ-सफाई की जाएगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए 120 करोड़ रुपए की लागत से मदन महल रेलवे स्टेशन को टर्मिनल बनाया जा रहा है और इसी कड़ी में कछपुरा मालगोदाम को आने वाले समय के अनुसार विकसित करने की योजना बनाई जा रही है, जो कोचिंग डिपो के साथ मेंटेनेंस यार्ड बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में मदन महल स्टेशन को टर्मिनल में बदलने और कछपुरा मालगोदाम का मेंटेनेंस हब शामिल है। बीते वर्ष जब मुख्य रेलवे स्टेशन पर करीब एक महीने तक नॉन-इंटरलॉकिंग की गई थी और स्टेशन को बंद कर दिया गया था, उस समय ट्रेनों को मदन महल से और उनका मेंटेनेंस कछपुरा मालगोदाम पर बनाए बनाए गए अस्थायी कोचिंग डिपो से किया गया था, जो काफी हद तक सफल रहा था। इसी से प्रेरित होकर रेल प्रशासन अब कछपुरा मालगोदाम को यात्री गाडिय़ों के मेंटेनेंस के लिहाज से विकसित करने की तैयारी कर रहा हैै। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पमरे के जीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीआरएम संजय विश्वास ने सभी विभागों के प्रमुखों के साथ मदन महल रेलवे स्टेशन को टर्मिनल बनाए जाने के विकास कार्यों और कछपुरा मालगोदाम को विकसित करने की योजना का जायजा लिया था।
Created On :   29 Jun 2020 2:31 PM IST