- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- पत्नी व सास को जान से मारने की...
पत्नी व सास को जान से मारने की कोशिश - कमरे में बंद कर राड से किया हमला
डिजिटल डेस्क, वारासिवनी, बालाघाट । यहां एक युवक ने अपनी पत्नी व सास केा जान से मारने की नियत से उन्हें एक कमरे में बेंद कर लोहे की राड से पीटा । पड़ोसियों द्वारा बीच बचाव किए जाने किसी तरह दोनों महिलाओं को आरोपी की चंगुल से मुक्त कराकर अस्पताल भिजवाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है । वारासिवनी थाने के अंतर्गत ग्राम मेहंदीवाड़ा में शनिवार को सुजीत डेकाटे ने अपनी पत्नी एवं सास को कमरे में बंद कर उनकी पिटाई करते हुए प्राणघातक हमला किया। लोहे की राड एवं डंडे से पत्नी एवं सास की बेदम पिटाई की गई।
जब शोरगुल मचा तो ग्रामीणों ने सरपंच को खबर दी और मौके पर पूर्व सरपंच और ग्रामीणों ने पहुंचकर पुलिस की मदद से श्रीमती सरोज डेकाटे और उसकी मां की जान बचाई। जिसके बाद गांव के पूर्व सरपंच द्वारा 100 डायल को सूचना करने पर 100 डायल ने मौके पर पहुॅच कर घायल पत्नी व सास को सिविल अस्पताल वारासिवनी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया गया।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित पत्नी सरोज डेकाटे ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2008 में ग्राम मेंहदीवाड़ा निवासी सुजीत डेकाटे के साथ हुआ था। लेकिन पिछले 6 माह से उनके पति के साथ उसका विवाद चल रहा है। जिससे वह अपने मायके गोंदिया में रह रही है। वह 28 अप्रैल को अपनी बच्ची श्रेया डेकाटे का स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने के लिए अपनी मां चन्द्रकला धार्मिक के साथ ग्राम मेंहदीवाड़ा आई थी।
आरोपी पति फरार, मामला पंजीबद्ध
अपनी पत्नी के विवाद होने के बाद अचानक बच्ची की टीसी के लिये हस्ताक्षर को लेकर घर में आने के बाद सुनियोजित तरीके से पत्नी एवं सास पर प्राणघातक हमला करने वाले सुजीत के चंगुल से सरपंच पति पूर्व सरपंच ने मौके पर पहूंचकर सुजीत की धमकी के बाद भी उसकी पत्नी एवं सास की जान बचाई। हालांकि सुजीत ने सरपंच पति को भी धमकी दी थी कि मेरे पारिवारिक मामले में बीच में क्यों पड़ रहा है।
चूंकि टीसी दिलवाने के लिये आवेदन भी सरपंच पति पूर्व सरपंच द्वारा तैयार किया गया था। और बाद में प्रधानपाठक के द्वारा टीसी के लिये पिता के हस्ताक्षर आवश्यक होने की बात कहने पर उक्त हादसा हुआ है। इस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। बचाव कार्य के बीच सुजीत फारार हो गया है। श्रीमती सरोज डेकाटे ने पति के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी है। जिसका उपचार वारासिवनी सिविल अस्पताल में चल रहा है।
इनका कहना है
आरोपी पति सुजीत डेकाटे अपनी पत्नी एवं सास पर हमला करने के पश्चात पुलिस पहूंचते ही फरार हो गया है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस द्वारा धारा 342, 323, 506 एवं 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर पर अन्य धाराएं बढ़ाई जाएगी।
श्री चौबे, प्रधान आरक्षक पुलिस थाना वारासिवनी
Created On :   28 April 2018 7:46 PM IST