लड़की प्रेम जाल में ऐसी फंसी कि फिर निकल न पाई

man had raped a girl
लड़की प्रेम जाल में ऐसी फंसी कि फिर निकल न पाई
लड़की प्रेम जाल में ऐसी फंसी कि फिर निकल न पाई

टीम डिजिटल, सिवनी. सिवनी में एक लड़की के साथ ज्यादती का मामला सामना आया है. सिवनी निवासी युवती शहर में पढने आई थी. 8 माह पहले वह तिलवारा घूमने गई थी.जहां उसका परिचय आमनपुर निवासी रोशन खत्री (29) से हुआ था.रोशन ने तिलवारा में स्थित एक होटल में उसका रेप किया और छात्रा के फीस के रुपए और जेवर लेकर कार खरीदी.लेकिन जब छात्रा के सामने युवक के विवाहित होने की बात का खुलासा हुआ, तो उसने संजीवनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.रोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Created On :   18 Jun 2017 8:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story