नक्सली आहट : वनसमिति से जुड़े लोगों को धमकाया

Maoist rebellion: threatened people associated with forestry
नक्सली आहट : वनसमिति से जुड़े लोगों को धमकाया
नक्सली आहट : वनसमिति से जुड़े लोगों को धमकाया


डिजिटल डेस्क, लांजी  बालाघाट। बालाघाट जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर किरनापुर थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम कण्डरा के देवटोला में नक्सलियों की दस्तक देने की जानकारी मिली है। यहां नक्सलियों ने गांव में  रात्री 10 बजे आकर वन समिति से जुड़े एक व्यक्ति को ग्रामीण जनता के सामने मारा ही नही बल्कि जान से मारने की धमकी भी देने की खबर है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि देवटोला में 5 से 6 लोगो का वन विभाग की जमीन पर बहुत पुराना कब्जा है जिस पर वे लोग खेती कर अपना जीवन गुजर बसर करते हैं।लेकिन कई बार वन विभाग द्वारा उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए कहा भी गया और अपने आला अधिकारियों को सूचित भी किया गया था लेकिन गांव के लोग अतिक्रमण हटाने तैयार नही थे ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों और ग्राम वन समिति से जुड़े लोगो द्वारा पूरे अतिक्रमण वाले खेत पर तारो से फेंसिंग कर दी गई थी। इसी बात से नाराज उन लोगो ने ये बात नक्सलियों को बताई होगी और इसी बात को लेकर शनिवार को देवटोला में करीब 30 से 40 नक्सलियों ने गांव में आकर ग्रामीणों के बीच वन समिति से जुड़े लोग को जान से मारने की धमकी भी दी। और कहा कि यदि आने वाली 10 तारीख तक तुम्हारे द्वारा फेंसिंग नही हटाई गई तो जान से मार दिए जाओगे। हालाकि इसकी पुष्टि प्रशासनिक तौर पर नही की गई है। 
इनका कहना है..
बालाघाट के किरनापुर एवं लांजी में नक्सलियों की सक्रियता होने की जानकारी मिल रही है। लेकिन इस प्रकार की कोई घटना की जानकारी को लेकर कोई प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई है। 
नितेश भार्गव,एसडीओपी लांजी 
इस प्रकार की घटना की कोई जानकारी नही है और  ना ही किसी ने इस प्रकार से कोई शिकायत की है।
अक्षय राठौर, उपवन मंडलाधिकारी 

Created On :   12 Feb 2020 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story