- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Marriage Muhurat will start a week after Devauthani Ekadashi
दैनिक भास्कर हिंदी: देवउठनी एकादशी के एक सप्ताह बाद शुरू होंगे विवाह मुहूर्त

डिजिटल डेस्क दमोह । आठ नवंबर को देवउठनी एकादशी के दिन 4 माह से पाताल लोक में शयन कर रहे भगवान विष्णु जागेंगे। इसी के साथ ही शादियां सहित सभी मांगलिक कार्यों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। ज्योतिषियों की मानें तो इस वर्ष देवउठनी एकादशी पर शादियों के लिए कोई मुहूर्त नहीं है। इसके चलते शादी के लिए एक सप्ताह से अधिक का इंतजार करना पड़ेगा। ग्रह नक्षत्रों की गणना के अनुसार सूर्य अपनी स्थिति देरी से बदलेगा। इस वजह से मांगलिक कार्य तो होंगे पर शादियां नहीं होंगी ।
इस वर्ष के अंत तक 15 दिन ही शादियों के लिए मुहूर्त हैं। इसमें सबसे ज्यादा मुहूर्त 19 से 30 नवंबर तक 9 दिन हैं। एसपीएम नगर स्थित श्री शिव शनि हनुमान मंदिर के पुजारी पं बालकृष्ण शास्त्री एवं पं आशुतोष गौतम शास्त्री के अनुसार पिछले हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार देव शयनी के बाद मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं ।हालांकि धार्मिक पूजा अनुष्ठान चलते रहते हैं ।दीपावली के 11 दिन बाद 8 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। इस दिन भगवान विष्णु के निंद्रा के जागने पर तुलसी शालिगराम विवाह होने के बाद मांगलिक कार्य शुरू होते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं है ।ऐसा इसलिए होगा क्योंकि गणना के अनुसार शुक्र एक सप्ताह तक अस्त रहेगा। इसके चलते विवाह वर्जित माने जाते हैं ।
इस वर्ष शादियां 19 नवंबर से शुरू होंगे
नवंबर और दिसंबर को मिलाकर शादियों के लिए केवल 15 मुहूर्त ही हैं ।शास्त्री बताते हैं कि शादियों में शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व होता है। विवाह यदि शुभ योग में हो तो उसके परिणाम भी बेहतर और समृद्धि कारक होते हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पति ने की पत्नी की हत्या - शराब पीने के ऊपर से हुआ विवाद , आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: शराबी पिता ने 4 माह के मासूम की जमीन पर पटकर कर दी हत्या, पत्नी से हुआ था विवाद
दैनिक भास्कर हिंदी: दमोह : खदान में डूबने से चार बच्चों की मौत, शव नहीं हुए बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: आग का गोला बन गया सड़क पर दौड़ता ट्रक, ड्रायवर ने कूदकर जान बचाई
दैनिक भास्कर हिंदी: दमोह : मां के उम्र की महिला को लेडी दारोगा ने पीटा