वन परिक्षेत्र कार्यालय में मनाया गया शहीद दिवस

Martyrs Day celebrated in Forest Zone Office
वन परिक्षेत्र कार्यालय में मनाया गया शहीद दिवस
मोहन्द्रा वन परिक्षेत्र कार्यालय में मनाया गया शहीद दिवस

 डिजिटल डेस्क  मोहन्द्रा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि को राष्ट्र शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। जिले के विभिन्न सरकारी संस्थानों में इस दौरान गांधी दर्शन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमआयोजित हुए। वन परिक्षेत्र मोहंद्रा स्थित कार्यालय में शहीद दिवस को वन विभाग और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने दो मिनट मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी कृष्णम प्यासी ने महात्मा गांधी जी के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलू पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी पन्ना के जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, मोहन्द्रा भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया, घासीराम अहिरवार वनपाल, गोविंद प्रजापति वन रक्षक, इंद्रभान अहिरवार राजू, अहिरवार वनरक्षक के साथ अन्य गणमान्य नागरिक भी रहे मौजूद रहे। 

Created On :   31 Jan 2022 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story