- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- अधिकारी बताएंगे छात्रों को शहीदों...
अधिकारी बताएंगे छात्रों को शहीदों की शौर्य गाथा, होंगे विभिन्न आयोजन
डिजिटल डेस्क बालाघाट। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुलिस विभाग द्वारा शहीद दिवस आगामी 21 अक्टूबर को शहीद स्मारक स्थल पुलिस लाईन में मनाया जायेगा। जिसके तहत मनाये जा रहे शहीद सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन बालाघाट पुलिस द्वारा किया गया है। जिसमें जबलपुर का पुलिस बैंड राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत करेगा तो सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगितायें एवं रक्तदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। पुलिस विभाग द्वारा शहीद दिवस सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
आंतरिक सुरक्षा में लड़ते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मी
आंतरिक सुरक्षा में लड़ते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मी के परिवारों का शहीद दिवस पर पुलिस विभाग द्वारा सम्मान किया जायेगा। पुलिस विभाग के अनुसार अपने कर्तव्य का पालन करते हुए विभाग के 9 पुलिसकर्मी शहीद हुए है। जिसमें आरक्षक फूलसिंह कुमरे, कैलाश नागफासे, मुन्नालाल बिसेन, जीतसिंह टेकाम, प्रधान आरक्षक सेदनलाल पटले, आरक्षक श्री छन्नुलाल, कोमल चौधरी, छायाकिशोर घोरमारे और हरिशचंद्र राहंगडाले शामिल है। जिन्होंने अपने कर्तव्य के लिए अपने को शहीद कर दिया।गौरतलब है कि शहर से लेकर जंगल तक में आंतरिक सुरक्षा के लिए लड़ते हुए पुलिसकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ती है कितनी ही बार इन पुलिस कर्मियों की शहादत को खुद पुलिस विभाग ही जनता के सामने नहीें ला पाता ऐसे में ऐसे जांबाज कर्मियों एवं विभाग का असली चेहरा पर्दे के पीछे ही रह जाता है । पुलिस विभाग की इस पहल से इन शहीदों की गौरव गाथा जनता के सामने आ सकेगी ।
स्कूल, कॉलेजो में पुलिस अधिकारी बतायेंगे इनकी शौर्य गाथा
पुलिस विभाग का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण है। आंतरिक सुरक्षा का एक बड़ा दायित्व निभा रहा पुलिस विभाग का हरकर्मी दिनरात आमजन की सुरक्षा में लगा रहता है। शहर से लेकर जंगल तक में आंतरिक सुरक्षा के लिए लड़ते हुए शहीद पुलिसकर्मियों की शहादत को पुलिस अधिकारी इन शहीदों की अध्ययनरत शालाओं और महाविद्यालय में जाकर छात्र, छात्राओं को पुलिसकर्मियों की शहादत से अवगत कराएंगे ।
Created On :   11 Oct 2017 4:14 PM IST