- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Meghlal was killed on the orders of the Naxalite commander, two accused arrested
दैनिक भास्कर हिंदी: नक्सली कमांडर के आदेश पर हुई थी मेघलाल की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क बालाघाट। लांजी पुलिस ने दो हत्याओं के एक आरोपी को गिरफ्तार किया हंै, जिसको लेकर यह दावा किया जा रहा है कि गुलाब टेकाम पिता मेहतर लाल टेकाम 34 वर्ष नामक युवक नक्सलियों का साथी हंै जो कि गांव में अपनी पहचान छुपाकर एक किसान के रूप में रह रहा था। युवक को दो हत्याओं के मामले में गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस रिकार्ड में युवक के नक्सली होने की कोई जानकारी नही हंै। लेकिन लांजी के एसडीओपी ने यह दावा किया है कि युवक नक्सलियों के साथ सक्रिय था और किसान के रूप में गांव में निवास कर रहा था। इस संबंध में लांजी के एसडीओपी नितेश भार्गव ने बताया की लांजी थाना क्षेत्र अंर्तगत आने वाले ग्राम चिलकोना में विगत 17 नवंबर 2019 को एक मेघलाल नामक व्यक्ति की हत्या हुई थी, जिसके संंबंध में यह जानकारी मिली थी कि उक्त व्यक्ति को दो महिला एवं एक पुरूष नक्सलियों ने घर से उठाकर ले जाकर सिर पर किसी भारी वस्तु से चोट कर मृत्युकारित कर दिया था। जिसका बाद में कंकाल मिला था। जिसकी पुष्टी डीएनए के माध्यम से मेघलाल निवासी चिलकोना के रूप में हुई थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में मामले की जांच की गई। जिसमें विश्वसनीय मुखबिर के माध्यम से उक्त युवक के शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी को पूछताछ हेतु लाया गया था। जहां उसने इस घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी जिसके बाद उक्त आरोपी के घर से हत्या में उपयोग की गई भरमार बंदूक बरामद की गई।
खोला हत्या का राज-
गत वर्ष 17 नवंबर को हूई मेघलाल की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी के नक्सलियों से जुड़े होने की जानकारी लांजी के एसडीओपी नितेश भार्गव ने दी है। उन्होने बताया की आरोपी ने पुलिस को दिये अपने ब्यान में बताया की उसके द्वारा हत्या किये गये मेघलाल ने दो वर्ष पूर्व जयपाल पंद्रे का मंझला लड़का और राधेलाल की औरत को जादूटोना कर मार दिया था। जिसकी जानकारी आरोपी द्वारा शेरसिंह उर्फ रघू नाम के नक्सली कमांडर को दी गई थी। मेघलाल को बार-बार समझाने पर जब उसने जादू टोना नही छोड़ा तो नक्सली कमांडर के आदेश पर उसने अपने साथी नक्सलियों के साथ मिल कर मेघलाल को बंदूको की बट से मार मार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के घर से घटना में उपयोग की गई भरमार बंदूक भी जप्त की है।
घर के पीछे कर रहा था गांजे की खेती
किसान के रूप में गांव में रह रहा कथित नक्सली अपने घर के पीछे गांजे की खेती भी करता था, जिसके खेत से पुलिस ने 26 व्यस्क गांजे के पेड़ बरामद किये है। इन दोनो मामलो में पुलिस ने आरोपी गुलाब टेकाम पिता मेहतर लाल टेकाम 34 वर्ष के विरूद्ध धारा 323, 364,365,302,201 तथा एनडीपीएस. एक्ट की धारा 8-20 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में लांजी एसडीओपी नितेश भार्गव सहित संतोष पंद्रे टी.आई. लांजी, उनि राकेश बघेल, उनि संजीत मावई, प्रआर उमेश मिश्रा, आरक्षक विरेन्द्र, मनीजर, सुनिल वर्मा, सुजित पाल, सतेन्द्र परमार, विरेन्द्र सिसोदिया, चंचलेश, यश्वंत, अमरसिंह की भूमिका प्रमुख रही है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट जिले में कोरोना पाजेटिव की संख्या 06 हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट का भजियादंड का वार्ड कंटेनमेंट एरिया घोषित - शेष क्षेत्र बफर जोन
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर से जाने वाली श्रमिक स्पेशल को बालाघाट के श्रमिकों ने कराया लेट
दैनिक भास्कर हिंदी: सिवनी में पॉजिटिव मिले युवक के संपर्क में आए बालाघाट 18 मजदूर
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना वायरस- दो दिनों में बालाघाट जेल से छोड़े गये 16 विचाराधीन कैदी