साइकिल रैली से दिया स्वास्थ्य पर्यावरण और स्वच्छता का संदेश

Message of health, environment and cleanliness given by cycle rally
साइकिल रैली से दिया स्वास्थ्य पर्यावरण और स्वच्छता का संदेश
रामटेक साइकिल रैली से दिया स्वास्थ्य पर्यावरण और स्वच्छता का संदेश

डिजिटल डेस्क, रामटेक.  विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर रामटेक मेें सृष्टि सौंदर्य परिवार और नेहरू युवा केंद्र नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। नगर परिषद के विरोधी पक्षनेता नगरसेवक सुमित कोठारी के हाथों गांधी चौक में सुबह 6 बजे हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली की शुरुआत की गई। रैली में सभी ने साइकिल चलाकर स्वास्थ्य, पर्यावरण और स्वच्छता का संदेश दिया। कोठारी ने रैली में शामिल साइकिल सवारों को नाश्ता वितरित किया। मुसेवाड़ी मार्ग से मांद्री, पंचाला होते हुए खिंडसी मार्ग से रामटेक के गांधी चौक पहुंचने पर रैली समापन हुआ। 30 किमी साइकिल रैली में 25 पुरुष और महिलाओं ने हिस्सा लिया। वहीं 11 साल से कम आयु के अभंग, शिवम और आराध्य ने भी 30 किमी का सफर तय किया।

धामना में निकली साइकिल रैली

धामना के नेहरू युवा केंद्र नागपुर व ग्रापं चिंचभुवन (निमजी खदान) के संयुक्त तत्वावधान मंे साइकिल रैली का आयोजन किया गया। युवाओं को साइकिल चलाने के फायदे से अवगत कराया गया। रैली की शुरुआत ग्रापंचायत सदस्य हंसराज भत्रा के हाथों हरी झंडी दिखाकर हुई। साइकिल चलाने से जहां हमारा स्वास्थ्य बेहतर रहता है। वहीं पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण में भी साइकिल मददगार होने का विचार अतिथियों ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा कोर शुभम साखरे, पवन झाड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
 

 

Created On :   5 Jun 2022 2:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story