- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- ई-कॉम एक्सप्रेस कोरियर कंपनी से...
ई-कॉम एक्सप्रेस कोरियर कंपनी से लाखों की चोरी
डिजिटल डेस्क बालाघाट। बालाघाट में बायपास मार्ग पर संचालित ऑनलाईन शॉपिंग के सामानो की डिलेवरी करने वाली प्राईवेट कंपनी से लाखों की चोरी का अब तक पता नहीं चल सका है वहीं बीते 19-20 जनवरी की दरमियानी रात बैहर में स्थत ई-कॉम एक्सप्रेस कोरियर प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के कमल नगर स्थित ऑफिस में अज्ञात चोर ने चोरी कर आलमारी के लॉकर में रखे एक लाख 16 हजार 124 रूपये की चोरी कर ली। जिसका पता 20 जनवरी की सुबह ऑफिस खोलने के दौरान चला। बताया जाता है कि किसी अज्ञात चोर ने ऑफिस का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और आलमारी में रखे नगद रूपये की चोरी कर ली। मामले में कोरियर कंपनी के सुपरवाईजर कैलाशराज सहारे की शिकायत पर बैहर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457,380,34 भा.द.वि. के तहत अपराध कायम कर जांच में लिया है। सुपरवाईजर कैलाशराज सहारे ने बताया कि 19 जनवरी की रात लगभग पौने आठ बजे वह ऑफिस बंद कर चले गये थे। जिसके बाद जब 20 जनवरी को ऑफिस खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा था। उन्होंने बताया कि ऑफिस में कुल 9 लोग काम करते है। बहरहाल अब देखना है कि बालाघाट और बैहर में ई-कॉम कंपनी को निशाना बनाने वाले चोरो को पुलिस किस तरह से गिरफ्तार करती है। मामले में बैहर पुलिस थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक मदनलाल मरावी मामले की जांच कर रहे है।
Created On :   22 Jan 2020 3:05 PM IST