- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- मिनी ट्रक ने बैलगाड़ी को टक्कर मारी
मिनी ट्रक ने बैलगाड़ी को टक्कर मारी
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। कारंजा-अकोला मार्ग पर जुड़वा हनुमान मंदिर के समीप अमरावती से कारंजा होते हुए पुणे जा रहे मिनी ट्रक ने बैलगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी । बुधवार 17 अगस्त को दोपहर 3 बजे के आसपास हुए इस हादसे में बैलगाड़ी में सवार दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दो लोग खेत में दवाई का छिड़काव करने के बाद बैलगाड़ी में सवार होकर अपने ग्राम शाह की ओर जा रहे थे कि खेरडा की ओरसे आ रहे मिनीट्रक क्रमांक एमएच 12 पीक्यू 5958 के चालक ने बैलगाड़ी को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी । टक्कर मारने के बाद बाद मिनी ट्रक सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गया । इस दुर्घटना में बैलगाडी में सवार कारंजा तहसील के ग्राम शाह निवासी भीमराव श्रीराम इंगोले (51) और गजानन महादेव सुड़के (45) घायल हो गए । दोनों को उपचारार्थ जय गुरुदेव एम्बुलेंस के चालक आशिष नवघन ने कारंजा ग्रामीण उपजिला अस्पताल पहुंचाया । भीमराव श्रीराम इंगोले के सर पर अधिक चोटें आने से उन्हें आगे के उपचार के लिए अमरावती भेजे जाने की जानकारी है । दुर्घटना में बैलगाड़ी से बंधे दोनों बैल भी घायल हुए तो मिनी ट्रक चालक को भी मामूली चोटें आने की जानकारी मिली है । इसके अलावा बैलगाड़ी के साथही उसमें रखी सामग्री का भी नुकसान होने की जानकारी है।
Created On :   18 Aug 2022 6:12 PM IST