मिनी ट्रक ने बैलगाड़ी को टक्कर मारी

Mini truck hit the bullock cart
मिनी ट्रक ने बैलगाड़ी को टक्कर मारी
दुर्घटना मिनी ट्रक ने बैलगाड़ी को टक्कर मारी

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। कारंजा-अकोला मार्ग पर जुड़वा हनुमान मंदिर के समीप अमरावती से कारंजा होते हुए पुणे जा रहे मिनी ट्रक ने बैलगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी । बुधवार 17 अगस्त को दोपहर 3 बजे के आसपास हुए इस हादसे में बैलगाड़ी में सवार दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दो लोग खेत में दवाई का छिड़काव करने के बाद बैलगाड़ी में सवार होकर अपने ग्राम शाह की ओर जा रहे थे कि खेरडा की ओरसे आ रहे मिनीट्रक क्रमांक एमएच 12 पीक्यू 5958 के चालक ने बैलगाड़ी को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी । टक्कर मारने के बाद बाद मिनी ट्रक सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गया । इस दुर्घटना में बैलगाडी में सवार कारंजा तहसील के ग्राम शाह निवासी भीमराव श्रीराम इंगोले (51) और गजानन महादेव सुड़के (45) घायल हो गए । दोनों को उपचारार्थ जय गुरुदेव एम्बुलेंस के चालक आशिष नवघन ने कारंजा ग्रामीण उपजिला अस्पताल पहुंचाया । भीमराव श्रीराम इंगोले के सर पर अधिक चोटें आने से उन्हें आगे के उपचार के लिए अमरावती भेजे जाने की जानकारी है । दुर्घटना में बैलगाड़ी से बंधे दोनों बैल भी घायल हुए तो मिनी ट्रक चालक को भी मामूली चोटें आने की जानकारी मिली है । इसके अलावा बैलगाड़ी के साथही उसमें रखी सामग्री का भी नुकसान होने की जानकारी है।

Created On :   18 Aug 2022 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story