- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- अल्प प्रवास पर मोहन्द्रा पहुंचे...
अल्प प्रवास पर मोहन्द्रा पहुंचे प्रभारी मंत्री
डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा । मध्य प्रदेश शासन में आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन विभाग के राज्यमंत्री व पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे पन्ना में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात बालाघाट वापिस लौटते समय मोहन्द्रा अल्प प्रवास पर पहुंचे। जहां मोहन्द्रा भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बड़ा बाजार स्थित सादे समारोह में आयोजित कार्यक्रम में ०1 जनवरी को 18 साल पूर्ण करने वाले लगभग एक दर्जन युवा मतदाताओं को विवेकपूर्ण निर्णय लेकर राष्ट्र हित में काम कर रहे नेताओं और पार्टियों को समर्थन करने प्रेरित किया। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रव्यापी बूथ विस्तारक योजना में बैठक लेकर भाजपा की रीति-नीति और विचारधारा के साथ पार्टी के लिए काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
स्थानीय समस्याओं पर चुप्पी
पानी और प्राथमिक स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझ रहे मोहन्द्रा में संबंधित विभाग के मंत्री के आगमन से कुछ उम्मीद बंधी थी पर इन दोनों ही समस्याओं पर मंत्री ने कोई टिप्पणी नहीं की। कार्यकर्ताओं की मांग पर पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने जरूर मढ़ा तालाब गहरीकरण के लिए दस लाख रुपए विधायक निधि से सहयोग करने का आश्वासन दिया। हालांकि पूर्व में भी पवई विधायक ग्रामीणों द्वारा कराए गए तालाब गहरीकरण में बीस हजार रूपए सहयोग करने का कोरा आश्वासन दे चुके है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भास्कर पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा, विधानसभा प्रभारी सुशील त्रिपाठी, दीपेंद्र सिंह परमार, सुदामा चौरसिया, मुन्ना चौरसिया, गुड्डू चौबे पार्टी के पदाधिकारीगण और सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
Created On :   28 Jan 2022 11:22 AM IST