- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दतिया
- /
- गृह, जेल एवं संसदीय कार्य, विधि...
गृह, जेल एवं संसदीय कार्य, विधि विधायी मंत्री 18 जुलाई को दतिया आएंगे -
डिजिटल डेस्क, दतिया। गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 18 जुलाई को रात्रि 1 बजे भोपाल से डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे और प्रातः 5.30 बजे डबरा पहुंचेंगे, जहां से प्रातः 9 बजे दतिया के लिए रवाना होंगे। आप दतिया में प्रातः 9.30 बजे आमजन से भेंट करेंगे तथा प्रातः 10 बजे मां पीताम्बरा माई एवं शनिदेवजी के दर्शन करेंगे। आप प्रातः 10.30 बजे दतिया शहर में अन्नदान वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। आप प्रातः 11 बजे सेवढ़ा चुंगी दतिया में क्लीनिक का उद्घाटन करेंगे तथा 11.30 बजे बड़ोनी में मेडीकल होस्टल के भूमिपूजन तथा कन्यादान अनुग्रह राशि चेक वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। आप अपरान्ह 3.30 बजे खिड़की बाहर दतिया में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान कार्यालय का उदघाटन करेंगे। आप संध्या 4 बजे ग्राम अगोरा में अन्नदान वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। आप संध्या 5 बजे दतिया से डबरा के लिए प्रस्थित हो जाएंगे। आप संध्या 7.30 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि 8 बजे दतिया में गुरूनानक कालोनी में सम्मान समारोह एवं भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। आप दतिया से रात्रि 9.30 बजे डबरा के लिए रवाना हो जाएंगे। गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 19 जुलाई 2020 को प्रातः 10 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 10.30 बजे दतिया निवास पहुंचेंगे। आपके लॉकडाउन के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित हो गए हैं, किन्तु आप संध्या 4 बजे तक नगर में व्यक्तिशः भेंट करेंगे। आप संध्या 4.30 बजे दतिया से डबरा के लिए प्रस्थित हो जाएंगे।
Created On :   18 July 2020 4:30 PM IST